तेज बारिश का कहर मे चलते नाले मे वही 7 साल की बच्ची 24 घंटे के बाद भी नहीं लगा सुराग खोजबीन मे जुटी टीम

इटावा- गुरुवार को हुई तेज बारिश के बाद एक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। थाना कोतवाली क्षेत्र के मेवाती टोला, निवासी सात वर्षीय अनम पुत्री मुस्तफा घर के पास खेलते समय उफनते नाले में गिरकर बह गई। हादसे के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन और रेस्क्यू टीमों को बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
बच्ची की मां निशा के मुताबिक, बच्ची के नाले में गिरते ही पास में मौजूद एक युवक ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के आगे वह असहाय हो गया। बच्ची के बहने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मासूम कुछ ही सेकंड में नाले में बहती नजर आ रही है। इस वीडियो ने पूरे घटनाक्रम को और भी भयावह बना दिया है।
हादसे के बाद से दमकल विभाग, नगर पालिका, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू अभियान में लगी हैं। मगर जिस नाले में बच्ची बही, उससे जुड़े शहर के दर्जनों नालों में तलाश जारी रहने के बावजूद अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। नगर पालिका परिषद की दो टीमें टीटी तिराहा क्षेत्र में नाले की सफाई कर रही हैं, लेकिन कचरे का अंबार और जलभराव रेस्क्यू कार्य में सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है। एसडीआरएफ की बोट तक नाले में नहीं उतर सकी, जिसके चलते टीम सिर्फ वेट एंड वॉच की स्थिति में है। हादसे ने नगर पालिका की लापरवाही को उजागर कर दिया है। शहर में कई मोहल्ले ऐसे हैं, जो नालों के किनारे बसे हैं, मगर कहीं भी कोई बाउंड्री वॉल या सुरक्षा उपाय नजर नहीं आते। यही लापरवाही अब एक मासूम की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। बच्ची के पिता मुश्ताक ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, अगर रात में ही नगर पालिका की टीम तलाश शुरू करती तो आज मेरी बच्ची मिल जाती। पालिका की टीम कचरा अभी तक नहीं हटा पाई तो बच्ची को कैसे ढूंढेगी। हम मोहल्ले वालों ने पूरी रात खुद ही नालों में उतरकर खोजबीन की, लेकिन प्रशासन सुबह तक सिर्फ इंतजार करता रहा। अब तो बस एक उम्मीद है कि मेरी बच्ची मुझे वापस मिल जाए। एसडीआरएफ प्रभारी जावेद अहमद ने बताया, टीम जालौन से शुक्रवार सुबह 10 बजे मौके पर पहुंच गई, लेकिन नाले में गंदगी इतनी अधिक है कि हमारी बोट उतारी नहीं जा सकी। गर्मी की वजह से अंदाजा है कि 24 घंटे में बॉडी डिकंपोज हो सकती है, अगर बहाव में कहीं फंसी है तो तलाश में और समय लगेगा

Please follow and like us:
Pin Share