ग्वालियर 19 जुलाई 2025/ प्रदेश के सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि विभिन्न मदों से स्वीकृत सड़क निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जाए। सीमेंट कंक्रीट सड़कों का निर्माण वर्तमान में किया जा सकता है। डामरीकरण का कार्य बरसात के बाद प्राथमिकता से किया जाए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह ने कमलाराजा अस्पताल में विद्युत फिटिंग एवं अन्य संधारण कार्य के लिये 15 लाख रूपए की राशि अपनी निधि से देने की घोषणा भी की।
उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए यह बात कही। बैठक में नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह ने नगर निगम निधि, मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से स्वीकृत कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो कार्य स्वीकृत हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ किया जाए। सीवर, पेयजल के साथ ही अन्य निर्माण कार्यों को गति दी जाए तथा निगम के अधिकारी इसकी निरंतर मॉनीटरिंग भी करें। उन्होंने कहा कि निगम यह भी सुनिश्चित करे कि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के सीवर या पानी के लिये सड़क पर गड्डे न करे। स्वीकृति के उपरांत सड़क पर किए गए कार्य के पश्चात शीघ्र उसकी मरम्मत की व्यवस्था हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि ग्वालियर में निगम द्वारा तैयार किए गए हॉकर्स जोनों का बेहतर उपयोग हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही प्रमुख सड़कों पर जहाँ अस्थायी रूप से सब्जी मंडी संचालित हो रही है, उन्हें उचित स्थान पर विस्थापित कर व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए।
उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान कहा है कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन निजी भवनों में किया जा रहा है, उनके लिये शासकीय भवन निर्माण की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि शासन स्तर से भवन निर्माण के लिये धनराशि प्राप्त की जा सके। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया है कि स्कूल भवनों में भी जो आवश्यक हो उसकी मरम्मत का कार्य कराया जाए। गजराराजा स्कूल में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि कार्य को तत्परता से पूर्ण किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि जेएएच अस्पताल, हजार बिस्तर अस्पताल के साथ-साथ कमलाराजा अस्पताल में भी व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जाए। उन्होंने कमलाराजा अस्पताल में विद्युत फिटिंग, शौचालय निर्माण एवं अन्य कार्यों के लिये अपनी निधि से 15 हजार रूपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार मिले। इसके साथ ही मरीजों के साथ आने वाले परिवारजनों को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान भी कहा है कि जिन बस्तियों में विद्युत की समस्या हैं उनमें प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराए जाएं। जिन ट्रांसफार्मरों पर अधिक लोड है उनको विभागीय स्तर से परीक्षण कर व्यवस्थाओं को और चाक-चौबंद बनाया जाए। उन्होंने ग्वालियर में निर्माणाधीन एलीवेटेड रोड निर्माण कार्य के संबंध में भी विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कार्य को पूरी गति के साथ किया जाए ताकि समय-सीमा में पूर्ण हो सके।
मेहराब साहब की तलैया को बेहतर बनाने का कार्य शीघ्र हो
सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी के पास स्थित मेहराब साहब की तलैया के सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्रता से किया जाए। स्मार्ट सिटी के माध्यम से 3 करोड़ 26 लाख रूपए की राशि से कार्य कराया जा रहा है। उक्त कार्य की नियमित समीक्षा कर शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि मेहराब साहब की तलैया बहुत ही ऐतिहासिक तालाब है। इसके जीर्णोद्धार से यहाँ पर पर्यटक भी आयेंगे। आमजनों की सुविधा के लिये यहां पर कैफेटेरिया भी विकसित किया जाए।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने समीक्षा के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभाग में स्वीकृत कार्यों को शीघ्रता के साथ पूर्ण करें। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने बैठक में नगर निगम के माध्यम से किए जा रहे निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।