सन्मतिसागर अवॉर्ड वितरण समारोह 03 अगस्त को दिल्ली में होगा

मुरैना (मनोज जैन नायक) दिगम्बर जैसवाल जैन समाज की सेवाभावी संस्था सन्मति फाउंडेशन का बहुप्रतीक्षीत कार्यक्रम अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस का आयोजन 03 अगस्त को दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है ।
सन्मति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र जैन मधुवन द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार परम पूज्य गुरुदेव सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ प्रणेता, छाणी परम्परा के पंचम पट्टाचार्य समाधिस्थ विद्याभूषण सन्मति सागरजी महाराज के आशीर्वाद से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रविवार 03 अगस्त को आर्चिड ग्रैंड बैंक्वेट दिल्ली में आयोजित सन्मति फाउंडेशन के वार्षिक साधारण सभा के साथ ही चयनित सजातीय होनहार प्रतिभाशाली बच्चों को सन्मति सागर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
सन्मति फाउंडेशन द्वारा आयोजित “Award of Excellence” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमान प्रोफेसर डॉ. नलिन जी शास्त्री दिल्ली, श्रीमान आलोक जी जैन, बैंगलोर, श्रीमान के.सी. जैन ग्वालियर, श्रीमान रामकिशोर शर्मा (चैयरमैन-दिल्ली नगर निगम शाहदरा) होगें । बतौर विशिष्ट अतिथि कुमारी अंशिका जैन (UPSC रैंक होल्डर) दिल्ली उपस्थित रहेंगी।
इस अवसर पर संरक्षक ट्रस्टि श्रीमान इंजीनियर भूपेन्द्र कुमार जी ग्रीनपार्क, दिल्ली, श्रीमान अजित कुमार जी सफदरजंग, दिल्ली का बहुमान किया जायेगा । साथ ही कक्षा 12वीं के टॉपर छात्र अविरल जैन कोलकाता, शौर्य जैन आगरा, स्नेहा जैन फरीदाबाद, जियांश जैन दिल्ली एवं कक्षा 10वीं के टॉपर छात्र स्वास्ति जैन आगरा, सानवी जैन ग्रेटर नोएडा, सिद्धांत जैन दिल्ली को सन्मति सागर अवॉर्ड, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा । दिल्ली-एन.सी.आर. के कुछ छात्रों को बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर भी अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा।
समारोह के शुभारंभ में मंगलाचरण एवं श्रेष्ठी वर्ग द्वारा श्री जिनेंद्र प्रभु एवं आचार्यश्री का चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन एवं जिनवाणी की स्थापना की जाएगी । मंच संचालन की जिम्मेदारी विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रीमती नीरू जैन गणेश नगर दिल्ली को सौंपी गई है । कार्यक्रम से पूर्व सन्मति फाउंडेशन की साधारण सभा की बैठक होगी, जिसमें फाउंडेशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजीव जैन जनकपुरी को शपथ दिलाई जाएगी ।
सन्मति फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल जैन विकासपुरी एवं महामंत्री नवीन जैन नोएडा ने सभी ट्रस्टियों, आमंत्रित अतिथियों एवं साधर्मी बंधुओं से समारोह में उपस्थित होने की अपील की है

Please follow and like us:
Pin Share