सीएमएचओ की टीम ने दो दिन में 6 अनाधिकृत रूप से चल रहे क्लीनिकों को किया सील

ग्वालियर– ग्वालियर में अनाधिकृत रूप से चल रही 6 क्लीनिको को सीएमएचओ की टीम ने शील कर दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि लश्कर एवं बहोड़ापुर में अनाधिकृत रूप से चल रहे क्लीनिकों की जांच हे‌तु 2 सदस्यी टीम को भेजा गया जिसमें डॉ. उमेश मौर्य एवं पुरेन्द्र सिंह राजपूत शाखा प्रभारी शामिल थे जिन्होंने दिनांक 17.07.2025 एवं 18.07.2025 को लश्कर एवं बहोड़ापुर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से चल रही 6 क्लीनिको को शील कर दिया।

इन क्लीनिको को 17.07.2025 को इस बजह से किया शील:-
1- डॉक्टर हनीफ खान बीएचएमएस – ग्राम शंकरपुर एलोपैथिक इलाज करते मिले सीएमएचओ कार्यालय में पंजीयन नहीं था।
2- डॉ. राहुल सेंगर बीएससी नर्सिंग किशन बाग बहोड़ापुर खोज,एलोपैथिक इलाज करते मिले।
3- संतोष सिंह राना बी.ए.पास शंकरपुर दांतों का इलाज करते हैं।
4- डॉक्टर कान्ति पंथ बीईएमएस एलोपैथिक इलाज करते हैं।

इन क्लीनिको दिनांक 18.07.2025 को इस बजह से किया शील :-
1- टी.के.विश्वास आर.एम.पी. सिकन्दर कम्पू एलोपैथिक में इलाज कर रहे थे,सीएमएचओ कार्यालय में पंजीयन नहीं था।
2- बृज किशोर प्रजापति बीएचएमएस सिकन्दर कम्पू एलोपैथिक एवं हेम्योपैथी में इलाज कर रहे थे,सीएमएचओ कार्यालय में पंजीयन नहीं था

Please follow and like us:
Pin Share