उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला इकाई का विस्तार, उपाध्यक्ष बने हाजी अब्दुल हन्नान मंसूरी एवं हाजी अजीम वारसी

इटावा- प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इटावा जनपद प्रभारी सर्वेश सिंह चौहान की उपस्थिति में पुराना आगरा रोड स्थित होटल में उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कि जिला इकाई का विस्तार जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं महामंत्री अभय टंडन ने सर्वसम्मति से किया जिसमें हाजी हन्नान मंसूरी एवं हाजी अजीम वारसी को संगठन में जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी,जिला उपाध्यक्ष अशोक जाटव,हाजी शेख आफताब, उघोग मंच के जिला अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, रेडीमेड ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देव गुप्ता, युवा जिलाउपाध्यक्ष बल्लू फैय्याज, धर्मेन्द्र यादव,फैसल मंसूरी, विक्की मैहरोत आदि मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share