इकदिल(इटावा )- क्षेत्र में करेंट के चपेट में आई दौरानी और जिठानी जिसमें जिठानी की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। गांव उधन्नपुरा के नगला पूठ के रहने वाले सुभाष राजपूत की 30 वर्षीय पत्नी जनक श्री उर्फ भूरी देवी और उनकी देवरानी संजू (27) पत्नी धर्मेंद्र , गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे घर के बाहर बंधी भैंसों को दोनों महिलाएं चारा डाल रही थी ,तभी जानवरों के बांधने के लिए लगी टीनशेड में रोशनी के लिए लगे तारों से टीन के पाइप में करेंट उतर आया उसी पाइप में घेर के लिए बंधे लोहे के तार में करेंट आ रहा था जिसमे देवरानी का हाथ गया जिसे वह करेंट के चपेट में आ गई पास में भैंस को चारा डाल रही उसकी जिठानी भूरी ने देवरानी को करेंट लगता देख उसे छुड़ाने आई जिठानी भी करेंट के चपेट में आ गई। वहां से निकल रही एक महिला ने उन्हें करेंट से चिपका देख शोर मचाया आसपास के उसके शोर मंचाने पर परिजनों के साथ आस पास के लोग दौड़कर कर पहुंचे और तारों को काटकर दोनो महिलाओं को करेंट से छुटकारा कर दोनों को जिला अस्पताल ले गए वहां डॉक्टरों ने जिठानी जनकश्री उर्फ भूरी को मृत घोषित कर दिया। मृतकी कि जिठानी विमला देवी ने बताया देवरानी भेंस को चारा डाल रही थी तभी टीन शेड में करेंट आ जाने से हादसा हो गया है। मृतक महिला अपने पीछे बेटा करन दस साल और बेटी पांच साल के साथ परिजनों को रोते बिलखते छोड़ गई है
करेंट के चपेट में आने से देवरानी घायल जिठानी की मौत
