सैफई तहसील को मिला नोटरी अधिवक्ता, अधिवक्ताओं और आमजन में खुशी की लहर

सैफई (इटावा)-तहसील सैफई को आखिरकार वह सुविधा मिल गई, जिसकी वर्षों से मांग की जा रही थी। भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता पंकज कुमार यादव को सैफई तहसील के लिए नोटरी अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद बुधवार को उनका बस्ता विधिवत रूप से शुरू हो गया। अधिवक्ता समुदाय व क्षेत्रीय जनता ने इस उपलब्धि को सराहा और मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी।
नवनियुक्त नोटरी अधिवक्ता पंकज यादव के बस्ते का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निजी सचिव विजय शाक्य ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अधिवक्ता यदुवीर यादव,रजत यादव अवधेश पाल, हिमांशु यादव, पवन कुमार यादव, अनुराग सुशील यादव, जितेंद्र यादव सहित अनेक अधिवक्ताओं ने इस अवसर पर पंकज यादव को शुभकामनाएं दीं और इसे तहसील के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।
बताया गया कि सैफई तहसील में नोटरी अधिवक्ता न होने के कारण क्षेत्रीय लोगों को सामान्य शपथ पत्र, अनुबंध, किरायानामा, जाति-आय प्रमाणपत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों की नोटरी के लिए इटावा समेत अन्य स्थानों पर जाना पड़ता था। इस कारण लोगों को अनावश्यक समय और खर्च का सामना करना पड़ता था। अब स्थानीय स्तर पर ही नोटरी की सुविधा उपलब्ध होने से क्षेत्रीय जनता को बड़ी राहत मिलेगी। कार्यक्रम में मौजूद अधिवक्ताओं ने कहा कि पंकज यादव मेहनती, निष्ठावान और व्यवहार कुशल अधिवक्ता हैं, जिनकी सेवाएं अब आमजन को उनके क्षेत्र में ही उपलब्ध होंगी। यह न सिर्फ अधिवक्ताओं के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।नोटरी अधिवक्ता पंकज कुमार यादव ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को जनसेवा के अवसर के रूप में लेंगे और पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ लोगों की सेवा करेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनकी प्राथमिकता लोगों को त्वरित, सरल और सुलभ नोटरी सेवाएं उपलब्ध कराना होगा

Please follow and like us:
Pin Share