भिण्ड 14 जुलाई 2025/तहसील कार्यालय मेहगांव में निर्वाचन आयोग भोपाल से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव के बीएलओ का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।एसडीएम मेहगांव श्री नवनीत शर्मा ने बीएलओ प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित बीएलओ से निर्वाचक नामावली की अद्यतनीकरण प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए विभिन्न तकनीकी पहलुओं से संबंधित शंकाओं का समाधान किया।
इस प्रशिक्षण में निर्वाचक नामावली को त्रुटि रहित बनाने के निर्देशों के अन्तर्गत बीएलओ की क्षमता विकास हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने संबंधी प्रक्रिया, घर-घर जाकर सर्वे कर निर्वाचक की जानकारी का सत्यापन करना, मृत, स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि, बीएलओ रोल प्ले, बीएलओ एप्प की जानकारी आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया
प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव के बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
