मुरैना (मनोज जैन नायक) संयम की साधना की ओर शनै: शनै: कदम बढ़ाने वाले ब्रह्मचारी अजय भैयाजी को परम पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त हुआ ।
नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा जैन मंदिर में चातुर्मासरत जैन संत मुनिश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज की संयम साधना एवं वैयावृति में सलंग्न ब्रह्मचारी अजय भैया (झापन तमूरा वाले) दमोह ने अपने अवतरण दिवस पर पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
समाजसेवी अनूप भंडारी ने मंच संचालन करते हुए बताया कि बुन्देलखण्डी भाषा में जैन भजनों एवं भक्ति गीतों के माध्यम से श्रावकों को भक्तिरस में सरोवर करने वाले ब्रह्मचारी अजय भैयाजी (झापन तमूरा वाले) दमोह ने आज अपने अवतरण दिवस के अवसर पर मुनिराज श्री 108 विलोकसागर जी महाराज के श्री चरणों में श्रीफल अर्पित किया एवं पाद प्रक्षालन करते हुए शास्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर पूज्य मुनिराज श्री विलोकसागर जी महाराज ने ब्रह्मचारी अजय भैया को संयम की साधना करते हुए मोक्षमार्ग की ओर बढ़ने का आशीर्वाद देते हुए कहा कि यदि मैं तुम्हें अवतरण दिवस का आशीर्वाद देता हूं तो तुम यूंही संसार के जन्म मृत्यु के चक्रव्यूह में फंसे रहोगे । इसलिए मैं तुम्हें मोक्ष मार्ग की ओर बढ़ने का आशीर्वाद देता हूं ताकि भावना के अनुरूप तुम्हारा कल्याण हो और अंतिम लक्ष्य की प्राप्ति हो ।
इस अवसर पर उपस्थित सभी साधर्मी बंधुओं ने भी ब्रह्मचारी अजय भैयाजी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब भी यही भावना भाते हैं कि आपको आपकी भावना के अनुरूप, पूज्य गुरुदेव के श्री चरणों में रहते हुए, संयम की साधना करते हुए पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति हो ।
ब्रह्मचारी अजय भैयाजी को मिला गुरुदेव का आशीर्वाद
