युवा जोड़ों अभियान की “आप” यूथ विंग ने की शुरुआत

14 जुलाई 2025 ग्वालियर प्रेस को जारी विज्ञप्ति में आम आदमी पार्टी यूथ विंग के जिलाध्यक्ष तरुण राठौर से बताया कि आज “आप” यूथ विंग के पदाधिकारीयों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्व सम्मति से तय किया गया कि 16 जुलाई से युवा जोड़ों अभियान चलाया जायेगा जिसके तहत आज “आप” के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता एडवोकेट ने युवा जोड़ों अभियान का पोस्टर लांच किया।

उक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि प्रदेश में युवा बेरोजगार है युवा शहर से रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर है युवाओं के लिए सरकार ने सरकारी भर्तियां रोक रखी है आम आदमी पार्टी इस अभियान के तहत युवाओं को घर घर जाकर जोड़ेगी तथा उनके हक अधिकार के लिए सड़क पर लड़ेगे।
आगे बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सह सचिव कुलदीप बाथम ने कहा कि युवाओं के लिए पंजाब सरकार कम्पनियों के साथ मिलकर उनका प्लेसमेंट करा रही है लेकिन मप्र की भाजपा के पास ऐसा कोई रोडमैप नही है ,
प्रदेश सह अमित शर्मा ने कहा कि युवाओं के साथ सरकार दुर्व्यवहार कर रही है उनको उधम योजना के तहत व्यापार करने के लिए लोन नहीं मिल रहा है युवाओं के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है आज के युवा नशाखोरी में लिप्त हो गए है सरकार नशे के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही कर रही है।
आज की बैठक में आम आदमी पार्टी ग्वालियर के यूथ विंग की बैठक में ,प्रदेश सह सचिव कुलदीप बाथम, प्रदेश सह सचिव शैलेन्द्र भदौरिया,प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु चौहान , प्रदेश सह सचिव अमित शर्मा वरिष्ठ नेता मनोज सिंह कुशवाह,युवा नेता मयूर घाटके, गोवर्धन राठौर,शिवम् राठौर,कपिल गुप्ता,निक्की शर्मा गोलू दुबे सहित कई युवा शामिल हुए।

Please follow and like us:
Pin Share