ग्वालियर 14 जुलाई 2025/ ग्वालियर जिले ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के लिए लक्ष्य से अधिक अंशदान संग्रहण कर उपलब्ध कराया गया है। इसके लिये राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने ग्वालियर जिले को सम्मानित किया है। राज्यपाल श्री पटेल द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी सोमवार को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान को सौंपी गई।
कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत कर्नल श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कलेक्टर श्रीमती चौहान को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी सौंपी। ज्ञात हो शहीद सैनिकों की वीर नारियों व आश्रितों एवं दिव्यांग सैनिकों के प्रति एकजुटता और सच्ची सदभावनाएं व्यक्त करने एवं उनके कल्याण के लिये सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में हर साल धनराशि संग्रहीत की जाती है। पिछले साल सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के लिये ग्वालियर जिले को लगभग 11 लाख 58 हजार रूपए का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य से ज्यादा जिले में 12 लाख 66 हजार रूपए की राशि संग्रहीत कर उपलब्ध कराई गई। पिछले लगभग 10 सालों में ग्वालियर जिला सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर धनराशि संग्रहीत करने में प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल रहा है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से पिछले सालों की तरह इस साल भी सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर बढ़-चढ़कर अपना अंशदान देने की अपील की है।