ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि एम.आर. कवच विशेष टीकाकरण केचप राउंड 7 से 12 जुलाई 2025 तक चलाया जा रहा है, भारत शासन द्वारा दिसंबर 2026 तक मीजल्स रुबेला निर्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एम. आर. टीके की उपलब्धि 95 प्रतिशत से अधिक होना अनिवार्य है,जिन जिलों में एम. आर.1 एवं एम.आर-2. का टीकाकरण 95 प्रतिशत से कम है वहां पर एम.आर.कवच विशेष टीकाकरण केचअप राउंड चलाया जा रहा है।
प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.अशोक खरे ने बताया कि ग्वालियर जिले के दो ब्लॉक भितरवार एवं मुरार ग्रामीण में अभियान चलाया जाएगा जिसकी अंतर्गत कार्ययोजना तैयार कर ड्यू लिस्ट अनुसार टीकाकरण से वंचित एवं टीकाकरण से छूटे हुए ( लेफ्ट_ आउट, ड्राप _ आउट) बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने सभी छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण पश्चात यूविन पोर्टल पर एंट्री सुनिश्चित किये जाने हेतु एएनएम को निर्देशित किया
एम.आर. कवच , छूटे हुए बच्चों के लिए चलाया जा रहा है विशेष टीकाकरण अभियान
