11 जुलाई को मनाया जायेगा विश्व जनसंख्या दिवस, होंगी प्रचार प्रसार की गतिविधियां

ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जायेगा , साथ ही प्रचार- प्रसार की गतिविधियां भी की जायेंगी, उन्होंने बताया कि इस बार इस वर्ष 11 जुलाई 2025 से 11 अगस्त 2025 के मध्य विश्व जनसंख्या स्थिरता माह के रूप में मनाया जा रहा है जिससे स्वास्थ्य सेवाए मुख्य रूप से आधुनिक लघुकालीन और दीर्घकालीन गर्भ निरोधको स्थायी तरीकों, संदेशों परामर्श और सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करती है।
इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस अभियान का मारा है ” माँ बनने की उम्र वही जब तन और मन की तैयारी सही ” , विश्व जनसंख्या दिवस की जन जागरूकता लाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।
साथ ही समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं ग्रामीण क्षेत्र में आशा, एएनएम, एलएचव्ही, सीएचओं, ग्रामीण आशाओं के द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के प्रचार प्रसार हेतु नारे लेखन का कार्य, एएनएम एवं आशा द्वारा लक्ष्य दंपति सर्वे पूर्ण किये जाये जिससे स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाने हेतु हितग्राहियों की पहचान कर घर-घर तक गर्भ निरोधक साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायें जिसकी जबाबदारी बीपीएम, बीसीएम बीईई को दी गई है वहीं समस्त शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं एवं शहरी क्षेत्र में आशा एएनएम द्वारा रैली तथा शहरी क्षेत्र में आशाओं के द्वारा नारे लेखन रैली निकाली जायेंगी , एएनएम एवं आशा द्वारा लक्ष्य दंपत्ति सर्वे पूर्ण किये जाये जिससे स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाने हेतु हितग्राहियों की पहचान कर घर-घर तक गर्भ निरोधक साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेंगी इसके लिए शहरी क्षेत्र की जवाबदारी- एपीएम, बीसीएम अर्बन, एलडीसीएमआईएस को दी गई है और आरबीएसके वाहनों पर मेगा फोन लगवाकर उसके मध्यम से विश्व जनसंख्या दिवस अभियान का प्रचार प्रसार किया जाना है साथ ही वाहनों पर पलैक्स बैनर लगवाये जाये। इसकी जवावदारी बीएमओ, आरवीएसके मेडिकल आफीसर को दी गई है।
विश्व जनसंख्या दिवस सफलता हेतु शहरी क्षेत्र की सभी संस्थाओं एवं ग्रामीण क्षेत्र में समस्त ग्रामों एवं सस्थाओ में दिनांक 10.07.2025 को समस्त एएनएम, सीएचओ, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, आदि के साथ रैली निकाली जायेगी। जिसकी जवाबदारी ब्लॉक स्तर बीएमओ, बीपीएम, सीएचओ, शहरी क्षेत्र में शहरी मेडिकल आफीसर एपीएम, बीसीएम अर्बन, पीएचएम,एलडीसीएमआईएस को सौंपी गई है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी -2 डॉक्टर प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि 11 जुलाई से 11अगस्त 2025 तक निश्चित सेवा प्रदायगी शिविर लगाये जायेंगे जिसमें महिला/पुरुष नसबंदी के साथ परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों की उपलब्धता प्रदान की जायेगी, उन्होंने बताया कि इन सेवा प्रदायगी शिविरो में पुरुष – महिला नसबंदी कराने वाले हितग्राहियों को एवं प्रेरकों को निश्चित राशि भी दी जाएगी, उक्त अभियान की सफलता हेतु 11 जुलाई को हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को भी रवाना किया जायेगा

Please follow and like us:
Pin Share