“आप” ने बसंत विहार के गड्ढों में लगाया भाजपा का झंडा

ग्वालियर 6 जुलाई 2025 आम आदमी पार्टी ग्वालियर के जिला सचिव त्रिलोचन सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि आम आदमी पार्टी ग्वालियर के नए प्रभारी शिवदत शर्मा प्रदेश सह सचिव एवं भगवती धाकड़ प्रदेश सहसचिव का ग्वालियर दौरा हुआ जिसमें उन्होंने आज ग्वालियर जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा कर संगठन विस्तार करने के अनुभव साझा किए।
उक्त बैठक के उपरांत प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में सभी साथी एकत्रित होकर ग्वालियर शहर की सबसे महंगी कालोनी बसंत विहार की सड़को की दुर्दशा देखने गए तत्परंत आम आदमी पार्टी के जहां सड़क पर गड्ढा होगा वहां भाजपा का झंडा होगा अभियान के तहत सड़क के गड्ढों में जहां जल भराव से लोग परेशान थे उसमें भाजपा का झंडा लगाया गया।

वहां आमजन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता एडवोकेट से कहा कि ग्वालियर जिले में सड़कों की हालत खस्ताहाल है जगह जगह जल भराव हो रहा, गड्ढों में सड़क है इस दुर्दशा की जिम्मेदार भाजपा है ये केंदीय मंत्री सी सिंधिया का क्षेत्र है जो विकास यहां पर होना चाहिए था वह विकास नहीं हुआ है किसी भ्रष्टाचारी ठेकेदार पर अभी तक कोई FIR नहीं हुई है आखिर क्यों भाजपा एवं कांग्रेस सड़को के विषय पर मौन है जब तक गड्ढा मुक्त सड़के नहीं हो जाती है तब तक हमारा अभियान जहां सड़क पर गड्ढा होगा, वहां भाजपा का झंडा होगा जारी रहेगा।
उक्त अभियान की शुरुआत करने का उद्देश्य सड़को की हालत को ठीक कर करवाना है

Please follow and like us:
Pin Share