भिण्ड (म. प्र.) नगर में हर्ष का माहौल छा गया जब स्थानीय युवा श्रेयांश जैन, पुत्र श्री शैलेश जैन -श्रीमती सपना जैन ( पीपरी वाले), ने प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की उपाधि प्राप्त कर ली। परम् पूज्य मुनिश्री १०८ विनय सागर जी महाराज के दिव्य आशीर्वाद एवं अपने अथक परिश्रम, दृढ़ निश्चय एवं लगन से श्रेयांश जैन, ने यह महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया।
श्रेयांश जैन, की प्रारंभिक शिक्षा भिंड नगर में ही हुई। उन्होंने निरंतर कठिन परिश्रम कर सीए की चुनौतीपूर्ण परीक्षा में सफलता प्राप्त की। उनके इस उपलब्धि पर परिजनों, मित्रों, शिक्षकों और समाजजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं।
परिवारजनों के अनुसार श्रेयांश जैन, बचपन से ही पढ़ाई में प्रतिभाशाली रहे हैं और यह सफलता उनके निरंतर प्रयासों का प्रतिफल है। जैन समाज, श्रीसंघ एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े गणमान्यजनों ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर जैन मिलन महिला की सभी महिलाओं और विनय सागर युवा आर्मी के नेतृत्व में श्रेयांश जैन, के निवास स्थान पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सपना जैन, लक्ष्मी जैन, सपना जैन, अमन जैन, चेतन जैन, तनु जैन , आइना जैन , सहित जैन समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। नगरवासियों ने श्रेयांश जैन, की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं
भिंड नगर का गौरव बढ़ाया -श्रेयांश जैन ने, बने चार्टर्ड अकाउंटेंट
