भिण्ड। भीषण गर्मी में यात्रियों को राहत देने के लिए मानवता परिवार द्वारा रेलवे स्टेशन पर संचालित चलित प्याऊ सेवा लगातार जारी है। यह सेवा गर्मी से तपते मुसाफिरों के लिए एक जीवनदायी प्रयास बन चुकी है।
आज की सेवा में मानवता परिवार के सदस्य समाजसेवी श्रीमती रानी जैन, कु. शिवांगी शर्मा, हरीश एवं राहुल ने सक्रिय रूप से भाग लेकर राहगीरों को ठंडा और शुद्ध RO जल पिलाया। इस अवसर पर संस्थापक बबलू सिंधी ने कहा: “जब प्यासे राहगीर मुस्कराकर हमारी सेवा की तारीफ करते हैं, तो दिल को सच्चा सुकून मिलता है। यही संतोष हमें और ऊर्जा देता है इस सेवा को और बेहतर करने की।”मानवता परिवार सभी सेवाभावी लोगों से अपील करता है कि वे आगे आएं और इस अभियान से जुड़कर श्रमदान के माध्यम से सेवा में सहभागी बनें
मानवता परिवार की प्याऊ सेवा बनी यात्रियों के लिए राहत का स्रोत समाजसेवी रानी जैन, कु. शिवांगी शर्मा, हरीश एवं राहुल, उत्तम सिंह ने दी अपनी सेवाएं
