समाजसेवी मोहित जैन चीकू कार्याध्यक्ष मनोनीत

दिल्ली (मनोज जैन नायक) विगत दिवस जैसवाल जैन युवाजन की बैठक में सर्वसम्मति से चौधरी मोहित जैन “चीकू” को युवाजन का कार्याध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी मोहित जैन चीकू पटेल नगर दिल्ली का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है । चीकू भाई सदैव देव शास्त्र गुरु, पीड़ित मानव सेवा, तीर्थयात्रा, जीवदया एवं समाजोत्थान जैसे कार्यों में सक्रिय रहते है । आप जैसवाल जैन समाज की अखिल भारतीय संस्थाओं अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह के संरक्षक, सेवा न्यास एवं सन्मति फाउंडेशन सहित अनेकों संस्थाओं के माध्यम से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत होकर उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। अभी हाल ही में आपके संयोजकत्व में 800 यात्रियों को श्री सम्मेद शिखरजी की यात्रा कराई गई थी । आपने श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सिहोनियांजी जिला मुरैना में तीन शिखर एवं तीन वेदियों का श्री चंद्रप्रभु जिनालय का भव्य निर्माण कराया एवं प्रतिमाएं स्थापित कराई ।
श्री दिगंबर जैसवाल जैन समाज दिल्ली के युवाओं की सेवाभावी संस्था जैसवाल जैन युवाजन की संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से चौधरी मोहित जैन “चीकू” पटेल नगर दिल्ली को कार्याध्यक्ष मनोनीत किया गया । आपके कार्याध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर सभी शुभचिंतकों एवं इष्टमित्रों ने पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छों द्वारा स्वागत सम्मान किया । सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
इस अवसर पर मोहित जैन चीकू ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे युवाजन का कार्याध्यक्ष नियुक्त किया गया है, मैं उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा । मैं पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगा

Please follow and like us:
Pin Share