एसडीएम लहार ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनियमितताएं पाई जाने पर लापरवाह सुपरवाइजरों को जारी किया नोटिस

भिण्ड 08 जुलाई 2025/एसडीएम लहार श्री विजय सिंह यादव के द्वारा लगातार आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में एसडीएम लहार आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के लिए रौन पहुंचे, जहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01, केंद्र क्रमांक 07, व 551 एवं बिरखड़ी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चारों केंद्रों पर 50-50 से अधिक दर्ज बच्चों के विरुद्ध कहीं उपस्थिति शून्य तो कहीं मात्र कुछ ही बच्चे उपस्थित मिले।
आंगनवाड़ी केंद्रों पर समूहों के द्वारा नाश्ते के नाम पर मात्र 10 से 12 बच्चों का पोहा नाश्ता प्रदान किया गया था जो मीनू अनुसार नहीं था एवं गुणवत्ता हीन था, जबकि शासन के द्वारा नास्ता एवं खाने का प्रति बच्चे के मान से कुल 08 रूपए का भुगतान स्व सहायता समूहों को किया जाता है। मंगलवार को 6 माह से 3 वर्ष एवं गर्भवती व धात्री माताओं के भी भोजन का प्रावधान आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अवगत कराया कि समूह द्वारा भोजन नहीं दिया जा रहा है और नाश्ता भी गुणवत्ताहीन दिया जा रहा है।
सुपरवाइजर ने अवगत कराया कि रौन में केंद्रों पर खाना देने वाला समूह शिव शक्ति एवं शक्ति स्वरूपा मिहोना के इम्लाह गांव से खाना बनाकर भेजता है।
एसडीएम लहार श्री विजय सिंह यादव ने प्रथम दृष्टया समूहों के द्वारा बच्चों को मीनू अनुसार भोजन न देना एवं गुणवत्ताहीन व गर्म पके हुए भोजन प्रदाय न करने की शर्तों के उल्लंघन पर परियोजना अधिकारी रौन को समूहों को हटाने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम लहार ने आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण से पूर्व शहरी क्षेत्र की सुपरवाइजर पप्पी देवी, रिंकी राजावत को मौके पर उपस्थित होने के निर्देश दिए थे, लेकिन सुपरवाइजर उपस्थित नहीं मिली, अनुपस्थिति की जानकारी लेने पर परियोजना अधिकारी ने बताया कि वह अभी ऑफिस नहीं पहुंची हैं। एसडीएम लहार स्वयं परियोजना ऑफिस पहुंचे जहां कोई भी सुपरवाइजर उपस्थित नहीं थी जब उन्होंने कर्मचारी से फोन लगवाकर सुपरवाइजर की लोकेशन ली तो तत्समय कोई भी सुपरवाइजर क्षेत्र में भी उपस्थित नहीं थी।
एसडीएम लहार श्री यादव ने परियोजना कार्यालय का रजिस्टर तहसीलदार रौन को सुपुर्द करते हुए परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी सुपरवाइजर तहसील ऑफिस में आकर प्रतिदिन अपनी हाजिरी लगाएंगी

Please follow and like us:
Pin Share