हवन यज्ञ महा आरती के साथ चित्रगुप्त पूजा संपन्न

ग्वालियर! कायस्थ महा पंचायत की चित्रगुप्त पूजा बीते रविवार को सायंकाल आदर्श पुरम स्थित श्री चित्रगुप्त मन्दिर में भक्ति भावना और उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई…. कायस्थ महा पंचायत ग्रेटर ग्वालियर के प्रचार प्रसार व्यवस्थापक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि, कार्यक्रम के मुख्य यजमान समाजसेवी श्री आशुतोष श्रीवास्तव और उनकी धर्मपत्नी श्री मति सुनीता श्रीवास्तव रहे.. इस अवसर पर कायस्थ समाज के प्रकांड पंडित श्री राजेश्वर राव श्रीवास्तव द्वारा हवन, यज्ञ, महाआरती कार्यक्रम संपन्न कराया गया… जिसमें उपस्थित सभी समाज बन्धुओं ने यज्ञ आहुतियां दी और देवशयनी एकादशी की एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं… महा पंचायत के संरक्षक राकेश श्रीवास्तव, महासचिव सतीष श्रीवास्तव, सहसचिव डॉक्टर जितेन्द्र सक्सेना, भगवती चरण श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, अरविन्द खरे, श्याम मोहन श्रीवास्तव, सन्तोष श्रीवास्तव, डीपी निगम, अनिल श्रीवास्तव के साथ साथ कार्यक्रम में पधारे समाज के अन्य गणमान्य लोगों ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी का पूजन आराधन किया वहीं महिला विंग अध्यक्ष स्मिता श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, सुजाता सक्सेना, रमा सक्सेना, पूजा श्रीवास्तव, श्रद्धा भटनागर आदि ने उपस्थित समाज बन्धुओं का आभार प्रकट किया और इसी तरह समाज में एकजुटता बनाए रखने की बात कही

Please follow and like us:
Pin Share