भिंड।मानवता परिवार की सक्रिय सदस्य एवं समाजसेवी श्रीमती रानी जैन ने अपने जन्मदिवस को एक सेवा पर्व के रूप में मनाते हुए जरूरतमंदों के बीच खुशियाँ बाँटीं। अपने जन्मदिन के पावन अवसर पर उन्होंने टीम रोटी बैंक के सहयोग से गणेश मंदिर परिसर में साधु-संतों और असहाय जनों को ससम्मान भोजन पैकेट वितरित किए।
यह आयोजन केवल एक सामाजिक कार्य नहीं, बल्कि समाज के प्रति उनकी संवेदनशील सोच और मानवीय भावनाओं का जीवंत उदाहरण है। बिना किसी दिखावे के उन्होंने सेवा को अपना जन्मदिन उत्सव बनाया, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश गया कि “जहां सेवा है, वहीं सच्चा उत्सव है।”
मानवता परिवार ने श्रीमती रानी जैन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की
सेवा भाव से मनाया जन्मदिन, साधु-संतों व जरूरतमंदों को वितरित किए भोजन पैकेट
