Headlines

कैट ने तुर्की, अजरवैजान देशो से आयात निर्यात का किया विरोध

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने आज नई दिल्ली में कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में भाग लिया और बताया कि कैट ने राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का सहयोग करने वाले तुर्की एवं अजरवैजान देशों से आयात निर्यात का घोर विरोध किया है और ये किसी प्रकार का व्यापार नहीं किया जायेगा। भूपेन्द्र जैन के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, महामंत्री विवेक जैन, डॉ.सौरभ खण्डेलवाल, कविता जैन, रीनागांधी ने भी बैठक में भाग लिया ।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक सतीश कुमार, कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया, राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद प्रवीन खण्डेलवाल सहित देश भर के सेकडों व्यापारी उपस्थित थे।
दिल्ली के होटल ललित में आयोजित इस राष्ट्रीय व्यापारिक सम्मेलन में निर्णय हुआ है कि हम इन दोनों देशों से तीन प्रकार का व्यापार बंद करेंगे। पहला आयात निर्यात, दूसरा किसी भी फिल्म की सूटिंग इन देशों में नहीं होगी, तीसरा कोई भी पर्यटन के क्षेत्र में इन देशों से संपर्क नहीं रखे जायेगे। शीघ्र ही स्वदेशी जागरण मंच और कैट मिलकर अमेजन फिलप कार्ड एवं अन्य ऑन लाइन कंपनियों का विरोध करेंगे एवं छोटे कारोबारियों के व्यापार कांे बचाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर आन्दोलन होगा

Please follow and like us:
Pin Share