भिण्ड 16 मई 2025/जिला अंतर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण की रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने दिनांक 15 मई 2025 रात्रि करीब 10:30 बजे निरीक्षण के दौरान ग्राम मेंहदा में खनिज रेत का बिना अनुमति खनन कार्य हेतु 01 लोडर रखी पाई जाने पर तुरंत ही खनिज अधिकारी को मौके पर बुलाकर लोडर को जप्त करने के निर्देश दिए। खनिज अधिकारी श्री संजय धाकड़ द्वारा लोडर को जप्त कर थाना ऊमरी में सुरक्षार्थ रखवाया गया।जप्त वाहन पर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
खनिजों के अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी
कलेक्टर ने बिना अनुमति खनन कार्य में संलिप्त 01 लोडर किया जप्त
