दिनांक 16 मई 2025/ विश्व डेंगू दिवस पर राष्ट्रीय “वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम” के अंतर्गत डेंगू दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस यादव, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ डी.के. शर्मा, जिला क्षय अधिकारी डॉ देवेश शर्मा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के साथ-साथ समस्त मलेरिया कार्यालय एवं एंबेड परियोजना के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान डॉ डी.के. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू मलेरिया का लार्वा साफ व रुके हुए पानी में ही पनपता है, इस हेतु घर के आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर ड्रम टंकी को सप्ताह में एक बार आवश्यक रूप से खाली करें। साथ ही बताया गया बुखार होने की स्थिति में डेंगू मलेरिया की जांच अवश्य करावें। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. यादव द्वारा सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जिले को डेंगू मुक्त बनाने के लिए हम डेंगू के बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे, हम अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखेंगे और डेंगू मच्छरों के प्रजनन के सभी संभावित स्थानों को समाप्त करेंगे। हम अपने बच्चों और परिवार को डेंगू के बारे में जागरूक करेंगे और उन्हें डेंगू से बचाव के लिए प्रेरित करेंगे। हम डेंगू के लक्षणों को पहचानेंगे और तुरंत चिकित्सा सलाह लेंगे, हम डेंगू नियंत्रण में सरकार और स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग करेंगे और उनके निर्देशों का पालन करेंगे। हम सामूहिक रूप से डेंगू को नियंत्रित करने के लिए मिलकर काम करेंगे और एक स्वास्थ्य समाज बनाने में योगदान देंगे की शपथ दिलाई गई।
इस शपथ के माध्यम से हम डेंगू को रोकने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं एवं डेंगू-मलेरिया चिकनगुनिया, जीका एवं फाइलेरिया के नियंत्रण की दिशा में एंबेड परियोजना द्वारा गोदरेज एवं फैमिली हेल्थ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में विशेष प्रयास व गतिविधियों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में गोदरेज एंबेड परियोजना के जिला समन्वयक पवन शर्मा, गणेश शाक्य एवं उनके साथी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने डेंगू दिवस पर जिले को डेंगू मुक्त बनाने की ली शपथ
