महासंघ पदाधिकारियों ने आचार्य प्रज्ञासागर जी से लिया आशीर्वाद – वर्षायोग में होगा जैन पत्रकारों का सम्मेलन

कोटा, 17 अगस्त । चातुर्मास में यू तो संतो का एक स्थान पर ठहराव हो जाता है पर उस स्थान विशेष में रहने वाले श्रावकों ओर गुरुभक्तो के उद्धार का सही समय भी वही है ।
शिक्षा नगरी कोटा में भी तपोभूमि प्रणेता एवं पर्यावरण प्रेरक आचार्य 108 श्री प्रज्ञासागर जी महामुनिराज का पावन वर्षायोग चल रहा है स्थापना से अब तक कई ऐतिहासिक आयोजन सम्पन्न हो चुके है और इनका अनवरत क्रम जारी है ।
रविवार को जैन समाज के वैचारिक संगठन जैन पत्रकार महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियों ने आचार्य श्री के दर्शन किए एवं उनसे निर्देश प्राप्त किए ।
कोटा जिला संयोजक पारस जैन (पत्रिका) ने जानकारी देते हुए बताया कि 200 से अधिक पत्र सम्पादक पत्रकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले राष्ट्रीय संगठन जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया, राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन के नेतृत्व में राष्ट्रीय मंत्री राकेश जैन ‘चपलमन’, शैलेन्द्र जैन (नई लाइन), मनोज जैन आदिनाथ मीडिया (जयपुर), राजेश जैन (पिड़ावा), राजेश जैन (बंटी) ने आचार्य श्री का दर्शन लाभ प्राप्त किया । इस अवसर पर आचार्य श्री ने कहा कि पत्रकार हो चाहे लेखक ये समाज के विचारक होते है और समसामयिक विषयों पर ऐसे विचारकों को अपने अनुभव एवं सोच से समाज को दिशा निर्देश देने चाहिए । आज नई पीढ़ी संस्कार विहीन होती जा रही है, धर्म एवं धर्म गुरुओं से दूर हो रही है आखिर इसका कारण क्या है इस पर आप बुद्धिजीवियों को कारण एवं समाधान दोनों देने चाहिए । इसी विषय को आधार मानकर आगामी 13 सितंबर को चातुर्मास स्थल प्रज्ञा लोक, महावीर नगर प्रथम में एक पत्रकार संगोष्ठी की घोषणा की गई ।
जिसके लिए राकेश जैन मुख्य संयोजक, पारस जैन एवं शैलेन्द्र जैन को संयोजक नियुक्त किया गया । आचार्य श्री ने इस अवसर पर तपोभूमि न्यास द्वारा घोषित राजा श्रेणिक पत्रकारिता प्रथम पुरस्कार जो 13 सितंबर को होने वाली पत्रकार संगोष्ठी में दैनिक विश्व परिवार के प्रधान संपादक प्रदीप जैन रायपुर को प्रदान किया जाएगा ।
गुरु आस्था परिवार द्वारा महासंघ के सभी पदाधिकारियों का सम्मान किया गया

Please follow and like us:
Pin Share