निराकरण में ढ़िलाई व देरी सामने आने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीएमएचओ एवं सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण को कारण बताओ नोटिस जारी

ग्वालियर 18 अगस्त 2025/ सीएम हैल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं देखें। शिकायतकर्ताओं से चर्चा करें और जल्द से जल्द शिकायतों का निराकरण कराएं। साथ ही पोर्टल पर शिकायत के निराकरण की वस्तुस्थिति दर्ज करें, अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में सीएम हैल्पलाइन एवं समाधान ऑनलाइन में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा के दौरान दिए।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बैठक से ही शिकायतकर्ताओं को फोन लगवाकर विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों के निराकरण की वस्तुस्थिति जानी। महिला बाल विकास, स्वास्थ्य एवं जनजाति कल्याण विभाग से संबंधित शिकायतों के निराकरण में ढ़िलाई व देरी और पोर्टल पर सही जानकारी अपलोड न पाए जाने पर नाराजगी जताई। साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और प्रभारी सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में रोजगार मेलों का आयोजन, स्कूलों में लगने जा रहे आधार शिविर, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, आहार अनुदान योजना, प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना, खाद वितरण एवं वृक्षारोपण सहित शासन के अन्य प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई। जीआईएस पोर्टल पर विभागवार जानकारी अपलोड करने का प्रजेंटेशन भी बैठक में दिया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम व श्री सी बी प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं जिले के एसडीएम मौजूद थे।
प्रतिष्ठित कंपनियों को बुलाएँ रोजगार मेलों में
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में प्रभावी ढंग से रोजगार मेले लगाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि गुड़गाँव, नईदिल्ली व अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में संपर्क कर प्रतिष्ठित कंपनियों को रोजगार मेलों में बुलाएँ, जिससे राज्य शासन की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक जरूरतमंद युवाओं को निजी कंपनियों में अच्छी नौकरी मिल सकें।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अभी से पंजीयन करें
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नगर निगम सहित जिले के सभी नगरीय निकायों व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत देवउठनी एकादशी सहित ऐसी तिथियों में अभी से सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां करें, जिन तिथियों में शुभ विवाह मुहूर्त हैं और अधिक संख्या में विवाह होते हैं। उन्होंने सामूहिक विवाह सम्मेलनों के लिये अभी से पंजीयन करने के निर्देश भी दिए।
सभी विभाग वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा करें
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत जिले में विभागवार बनाई गई वृक्षारोपण कार्ययोजना की भी बैठक में समीक्षा की गई। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए ‍िक सभी विभाग कार्ययोजना के अनुसार अपना लक्ष्य पूरा करें। साथ ही रोपे गए पौधों के फोटोग्राफ वायुदूत एप पर एवं वृक्षारोपण की जानकारी पोर्टल पर अवश्य अपलोड करें। उन्होंने कहा कि बारिश का दौर थम चुका है और अच्छी बारिश से जमीन में नमी भी पर्याप्त है। इसलिये वृक्षारोपण का काम तेजी से किया जाए।
डिस्ट्रिक्ट जीआईएस परियोजना का प्रजेंटेशन भी हुआ
ग्वालियर जिले में भी डिस्ट्रिक्ट जीआईएस (जियोग्राफिक इंफोर्मेशन सिस्टम) यानि भौगोलिक सूचना प्रणाली के अंतर्गत विभिन्न विभागों का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। इस संबंध में संभागीय जीआईएस डेटा स्पेशलिस्ट सुश्री अंकिता भारद्वाज ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में विस्तार से प्रजेंटेशन देकर विभागीय अधिकारियों को जीआईएस डेटा भेजने के संबंध में जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि ग्वालियर जिले में जीआईएस एग्जीक्यूटिव श्री नितेश शर्मा व नगर निगम में श्री अरुण राजपूत को जीआईएस के कार्य के लिये नियुक्त किया गया है।
Please follow and like us:
Pin Share