दतिया सिविल लाइन टीआई का शहर के व्यापारियों ने किया सम्मान

दतिया। दतिया में थाना सिविल लाइन के टीआई सुनील बनोरिया को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।बड़ी संख्या में व्यापारियों ने थाना पहुंच कर शाल,श्रीफल और फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी।क्षेत्र में समस्याओं के उत्कृष्ट के लिए किए गए कार्यों की सराहना की गई।व्यापारी बल्लन गुप्ता, श्री मोहन सुहाने , नितिन पांडे,अंकित अग्रवाल,संजय सिजरिया द्वाराका साहू,अनूप गोस्वामी रामस्वरूप साहूअन्य व्यापारियों ने भी सिविल लाइन टीआई का सम्मान किया।इस सम्मान से थाना सिविल लाइन में खुशी का माहौल है।

Please follow and like us:
Pin Share