Headlines

विमला देवी विद्या मंदिर दिव्यांग विद्यालय, भिण्ड में हुआ जागरूकता शिविर संपन्न’’

भिण्ड 16 मई 2025/
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर तथा माननीय श्री उमेश पाण्डव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के आदेशानुसार विमला देवी विद्या मंदिर दिव्यांग विद्यालय, भिण्ड में नालसा द्वारा संचालित योजना ‘‘मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवायें एवं उनके सरंक्षण के लिए विधिक सेवाएं’’ योजना, 2015 के आलोक में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
  उक्त विद्यालय में आयोजित शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित पंकज चतुर्वेदी, जिला न्यायाधीश, भिण्ड एवं सुश्री अनुभूति गुप्ता, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड द्वारा बताया गया कि सभी बच्चों को उक्त शिविर में द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों में जागरूकता प्रसारित करने एवं उनके अधिकारों के सरंक्षण के संबंध में तथा नालसा द्वारा संचालित योजना ‘‘मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना अंतर्गत मेंटल हेल्थकेयर एक्ट, 2017 एवं दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016  के बारें में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदाय की गई तथा दिव्यांग बच्चोें से बातचीत कर उनके बारें में जानकारी ली गई एवं सामान्य जीवन में दिव्यांग बच्चों को आ रही समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक श्रवण किया गया। इसके बाद उन्होंने बच्चों को बताया कि आप सभी में एक दिव्य प्रतिभा है जिसे आप सभी को शिक्षा के माध्यम से निखारना है तथा देश के विकास में भागीदार बनाना है । उक्त शिविर श्री हनुमंत बोहरे चीफ, श्री अमित थापक, असिस्टेंट एल.ए. डी. सी. एवं  स्कूल के संचालक श्री शिवभान सिंह राठौर एवं विद्यालय का समस्त स्टॉफ, बच्चे  उपस्थित रहें.
Please follow and like us:
Pin Share