जैन मिलन अरिहंत की मासिक बैठक दिनांक 15 मई 2025 गुरूवार को शाखा अध्यक्ष अजित जैन सोनू के निज निवास बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल से लश्कर रोड भिंड में आयोजित की गई | मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर सुनील जैन मेडिकल उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अजित जैन सोनू द्वारा की गई। सर्वप्रथम महावीर प्रार्थना से बैठक का विधिवत् शुभारंभ किया गया | बैठक में जैन मिलन अरिहंत के अध्यक्ष अजित जैन सोनू ,मंत्री विकास जैन, कोषाध्यक्ष अमन जैन के साथ शाखा सदस्य रजत जैन,अमन जैन, उदित जैन,रोहित जैन निकेत जैन निक्की उपस्थित रहे बैठक में सभी के लिए शीतल पेय और| स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई तत्पश्चात विगत माह शाखा द्वारा जो कार्य किए गए थे उनकी विधिवत् समीक्षा की गई एवं कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी ने हर्ष व्यक्त किया। साथ ही भिंड में चल रहे 3 जिन मंदिरों के संस्कार शिक्षण शिविर के समापन के विषय में चर्चा की गई सामुहिक समापन के विषय में भी चर्चा की गई साथ ही आगामी दिनों में शहर के पुराने रेलवे स्टेशन पर मूक पशुओं के लिए चारा तथा पानी की व्यवस्था की जाएगी | शाखा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा | साथ ही अन्य धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमो के लिए भी चर्चा की गई | अंत में बैठक के सफल आयोजन के लिए अजित जैन सोनू द्वारा सभी पदाधिकारियाँ और सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया
जैन मिलन अरिहंत भिंड की मासिक बैठक सम्पन्न
