इटावा(कुनैरा)-शहर के कुछ दूरी पर स्थित मुनि श्री प्रमुख सागर जैन पब्लिक स्कूल मे ग्रीष्मकालीन कथक नृत्य आयोजित 26 मई से 31 मई तक किया जा रहा है इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी के आशीर्वाद से आयोजित किया जा रहा है प्रधानाचार्य श्रीमती पलक अग्रवाल ने बताया कि नवग्रह अहिंसा तीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर के सामने कुनैरा मे आयोजन किया जा रहा है जिसमें 6 साल से 40 साल तक की महिलाएं भाग ले सकती है दोपहर 3 बजे से सांयकाल 5 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना लवीना जैन द्वारा सिखाया जायेगा जिस किसी महिलाओं को भाग लेना है पंजीकरण के लिये संपर्क 9412080696 करे। फार्म चार्ज 50 रूपये शुल्क है पंजीकरण की लास्ट तारीख 20 मई है जल्द से जल्द संपर्क करे। हर वर्ग की महिलाओं भाग ले सकती है
नवग्रह अहिंसा तीर्थ क्षेत्र कुनैरा मे सिखाया जायेगा कथक नृत्यांगना -प्रधानाचार्य पलक अग्रवाल
