इटावा-पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मोबाइल फोन चोरी करने वाले 1 अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया कब्जे से चोरी किया गया एक मोबाइल फोन बरामद किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी वादी अनुज कश्यप पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम लहाटिया थाना ऊसराहार जनपद द्वारा थाना ऊसराहार पर सूचना दी गयो कि के गांव के ही हरिओम राठौर पुत्र नेकराम ने उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया है । तहरीर के आधार पर थाना ऊसराहार पर मु0अ0सं0 48/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे थाना ऊसराहार पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर अभियुक्त हरिओम राठौर पुत्र नेकराम को ग्राम ठकुरीपुर मोड के पास समय से गिरफ्तार किया गया
मोबाइल की चोरी करने एक चोर को किया गिरफ्तार
