Headlines

मातृ दिवस के उपलक्ष्य में मां-बेटे ने मिलकर दिया जीवनदान

आज मातृ दिवस के खास अवसर पर रेड क्रॉस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में एक प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब जैन मिलन महिला चंदना शाखा की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता जैन ने अपने पुत्र श्री ऋषभ जैन के साथ मिलकर रक्तदान किया। इस पावन अवसर पर श्रीमती सुनीता जैन ने कहा:“मातृत्व का असली सुख तब है जब हम अपने बच्चों के साथ मिलकर समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकें। रक्तदान सबसे बड़ा दान है, और यदि इससे किसी की जान बचती है तो यह मातृ दिवस का सबसे सुंदर उपहार है।”यह दृश्य न केवल भावनात्मक था, बल्कि समाज के लिए एक सशक्त संदेश भी — कि सेवा की परंपरा पीढ़ियों तक चलती रहनी चाहिए। रेड क्रॉस एवं जैन मिलन महिला चंदना शाखा द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए समस्त समाज ने सराहना की और इस जोड़ी को दिल से शुभकामनाएं दीं।
रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन शोभित अग्रवाल, संजीवनी रक्तदान संगठन से बबलू सिन्धी, समाजसेविका रमन मित्तल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री आभा जैन और जल संरक्षण समिति चेयरमैन वीरांगना नीतू जैन पहाड़िया शाखा मंत्री अलका जैन उपस्थित र

Please follow and like us:
Pin Share