इटावा-देश के प्रमुख एविएशन, हॉस्पिटैलिटी और कस्टमर सर्विस प्रशिक्षण संस्थानों में अग्रणी फ्रेंकलिन स्टूडेंट इंस्टिट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग द्वारा इटावा में एक दिवसीय प्रेरणादायक और कैरियर उन्मुख सेमिनार का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन होटल ग्रैंड शेरनी, सिविल लाइन, इटावा में संपन्न हुआ, जिसमें न केवल इटावा बल्कि आस-पास के जिलों से भी करीब 100 उत्साही युवक-युवतियों ने भाग लिया। इस सेमिनार की विशेष उपलब्धि यह रही कि 10 युवतियों और 5 युवकों ने मौके पर ही संस्थान में ऑन-द-स्पॉट एडमिशन लेकर अपने करियर को अंतरराष्ट्रीय दिशा देने की ठोस शुरुआत की। यह फ्रेंकलिन की विश्वसनीयता, प्रशिक्षण गुणवत्ता और रोजगार के अवसरों पर युवाओं के बढ़ते विश्वास का जीवंत प्रमाण है।
संस्थान की ख्याति तीन दशक की श्रेष्ठता और वैश्विक विस्तार
सेमिनार की अध्यक्षता फ्रेंकलिन इटावा सेंटर की सेंटर हेड अंजलि रावत ने की। उन्होंने संस्थान के गौरवशाली इतिहास को साझा करते हुए बताया कि फ्रेंकलिन की स्थापना 1993 में हुई थी और आज यह भारत के 65 से अधिक शहरों और दुबई में अपने प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से हज़ारों युवाओं के सपनों को पंख दे रहा है। संस्थान को लगातार 11 वर्षों तक लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान मिलना, इसकी गुणवत्ता, अनुशासन और प्लेसमेंट रिकॉर्ड की सशक्त पुष्टि करता है वर्ष 2024 में फ्रेंकलिन ने देशभर से 11,000 से अधिक युवाओं को जेट एयरवेज, कतर एयरवेज, एयर इंडिया, ताज होटल्स, मैरियट ग्रुप्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में सफल प्लेसमेंट दिलवाया। इनमें से कई अभ्यर्थियों को ₹1,75,000 तक की मासिक सैलरी प्राप्त हुई, जो युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीदों को साकार करती है।
नेतृत्व की प्रेरक उपस्थिति: अंजलि और दीपेश खिरवार का विज़न सेमिनार में संस्थान की डायरेक्टर अंजलि खिरवार और मैनेजिंग डायरेक्टर दीपेश खिरवार ने विशेष रूप से भाग लिया और उपस्थित युवाओं को एविएशन, ट्रैवल, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में तेजी से बढ़ रहे अवसरों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि भारत जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी एविएशन मार्केट बनने की ओर अग्रसर है, और 2025 तक देश में 220 से अधिक एयरपोर्ट्स परिचालित होंगे, जिनमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) भी शामिल है।
इस तीव्र विकास के परिणामस्वरूप करीब 20 लाख नई नौकरियाँ इन क्षेत्रों में उत्पन्न होंगी, जिसके लिए फ्रेंकलिन युवाओं को व्यवहारिक एवं वैश्विक मानकों पर आधारित प्रशिक्षण देकर पूरी तरह से तैयार कर रहा है। प्रशिक्षण की व्यापकता: तकनीक, व्यक्तित्व और व्यावसायिक दक्षता का समागम
सेमिनार में दिव्यांशु राजन, जितेन्द्र प्रकाश और रोहिता अग्निहोत्री,आर्यन जैसे विशेषज्ञ वक्ताओं ने प्रशिक्षण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि फ्रेंकलिन का पाठ्यक्रम न केवल तकनीकी विषयों को कवर करता है, बल्कि इसमें व्यक्तित्व विकास, प्रभावी संवाद कौशल, ग्राहक सेवा प्रबंधन, उड़ान सुरक्षा, इमरजेंसी सिचुएशन हैंडलिंग और कम्प्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली (CRS) जैसे व्यावसायिक पहलू भी सम्मिलित हैं। प्रवेश और छात्रवृत्ति की सुविधा: हर योग्य छात्र को मौका
संस्थान द्वारा 12वीं पास एवं स्नातक छात्रों के लिए विशेष कोर्स संचालित किए जाते हैं, जो न केवल एयर होस्टेस बल्कि ग्राउंड स्टाफ, टूर मैनेजर, टिकटिंग एग्जीक्यूटिव, फ्रंट डेस्क मैनेजर, क्रू कोऑर्डिनेटर जैसी बहुचर्चित भूमिकाओं के लिए उपयुक्त प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। फ्रेंकलिन मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं भी उपलब्ध कराता है, ताकि प्रतिभा कभी संसाधनों की कमी के कारण पीछे न रह जाए।
सार्वजनिक प्रतिक्रिया: अभिभावकों और युवाओं की मुक्त कंठ से सराहना
*कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों और छात्रों ने फ्रेंकलिन की इस पहल को इटावा जैसे शहर में एक ऐतिहासिक प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि अब महानगरों तक सीमित रहने वाले कैरियर विकल्प, छोटे शहरों के युवाओं की पहुँच में भी आ रहे हैं।
यह आयोजन सिर्फ एक सेमिनार नहीं था, बल्कि इटावा के युवाओं के लिए वैश्विक उड़ान की ओर पहला ठोस कदम था
फ्रेंकलिन एयर होस्टेस ट्रेनिंग संस्थान का भव्य सेमिनार, 15 विद्यार्थियों ने लिया ऑन-द-स्पॉट एडमिशन
