Headlines

महामृत्युंजय तीर्थ पर पंचकल्याणक महामहोत्सव का हुआ समापन

इटावा-चंबल तट उदी पर स्थित श्री दिगंबर जैन महामृत्युंजय तीर्थ पर श्री नेमिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एंव विश्व शांति महायज्ञ का पाँच दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया।मरसलगंज गौरव आचार्य श्री 108 सौभाग्य सागर महाराज जी के मंगल सानिध्य स्थविर संत श्री 108 सुरत्न सागर महाराज जी के मंगल निर्देशन प्रतिष्ठाचार्य पंडित सतीश जैन सरल दिल्ली वालो की देखरेख मे आयोजन किया गया। मोक्ष कल्याण के दिन मूर्ति को आचार्य श्री द्वारा मंत्रोच्चारण व शुद्धिकरण के बाद श्रीजी को नवीन वेदियों पर विराजमान किया गया श्री नेमिनाथ भगवान महामस्तकाभिषेक पीले वस्त्र धारण इंद्र का रूप लेकर पुजारियों द्वारा किया गया जिसमें श्रृद्धालुओं की आपार भीड़ रही । इसी बीच भाजपा के महामंत्री प्रशांत राव चौबे पूर्व बढपुरा ब्लाक प्रमुख विमल भदौरिया ने पहुंचकर आचार्य श्री के चरणों मे हरा नरियल भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया । जैन समाज के अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार ने प्रतीक चिंह तिलक कर सम्मान किया गया जिसमें दिल्ली भिंड फिरोजाबाद जसंवतनगर आदि स्थानो श्रृद्धालु मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share