Headlines

डीएम और सीडीओ ने किया निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण

इटावा- राम नगर फाटक पर दो वर्ष से बन रहा निर्माणाधीन ओवरब्रिज का नवागंतुक जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ल व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने औचक निरीक्षण किया रेलवे और सेतु निगम के अधिकारियों से बातचीत कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया।उन्होंने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए रेलवे के अधिकारियों ने 30 जून तक तथा सेतु निगम के सहायक अभियंता पंचमलाल ने जिलाधिकारी को 15 जून तक निर्माण कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया जिलाधिकारी ने कहा कि 30 जून तक हर हालत में निर्माण कार्य पूरा कर ले 30 जून के बाद कोई और समय नहीं दिया जायेगा। निर्माणाधीन ओवरब्रिज के आस पास रह रहे लोगों ने ओवरब्रिज के दोनों तरफ सड़क कम चौड़ी होने के कारण वाहन आसानी से नहीं निकल पाने की बात कही स्थानीय निवासी विकास भदौरिया ने बताया कि सड़क कम चौड़ी होने के कारण आए दिन वाहन फंस जाते है इसके लिए नवागंतुक जिलाधिकारी से मिलकर शिकायती पत्र दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज के नीचे अभी तक सड़क का निर्माण भी नहीं कराया गया है जिससे स्थानीय निवासियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
निरीक्षण के दौरान सेतु निगम के अधिकारी तथा रेलवे के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share