ग्वालियर, 3 मई। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद, शाखा ग्वालियर द्वारा सेवा कार्यों की श्रंखला में सराफा बाजार में प्याऊ का उद्घाटन किया गया। परिषद की बहनों ने इस अवसर पर पशुओं के लिए जल टंकी की व्यवस्था की तथा राहगीरों को पक्षियों के लिए दाना-पानी के सकोरे वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान मजदूर दिवस भी मनाया गया। परिषद की ओर से श्रमिकों को साफी भेंट करते हुए उनका सम्मान किया गया।
वहीं महिलाओं ने राहगीरों को गन्ने का रस वितरित किया!
इस अवसर पर परिषद की प्रांतीय उपाध्यक्ष माधवी शाह, डॉ. अंगूरी जैन, संभाग अध्यक्ष बीना गंगवाल, प्रांतीय सहसचिव मिट्ठू सेठी, पूर्व अध्यक्ष विनीता गोधा, साधना जैन, अल्पना जैन, मोनिका सेठी, संस्था अध्यक्ष अनीता जैन, सचिव एकता भौंच, कोषाध्यक्ष रक्षा पाटनी सहित कार्यकारिणी की अनेक बहनें उपस्थित रहीं
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद ग्वालियर की पहल, महिलाओं ने पक्षियों के लिए वितरित किए दाना-पानी के सकोरे
