ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को ग्वालियर जिले में आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत पंजीकृत 64 नर्सिंग होम/ अस्पतालों का सत्यापन आयुष्मान भारत निरामयम योजना मध्य-प्रदेश के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर योगेश भरसट के नेतृत्व में उनकी 10 सदस्यीय टीम ने किया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. योगेश भरसट ने बताया कि उक्त 10 सदस्यीय टीम जिसमें में स्वयं एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव शामिल थे ने आयुष्मान भारत निरामयम योजना में पंजीकृत ग्वालियर के 64 अस्पतालों/नर्सिंग होमों का सत्यापन किया जिसमें से 8 अस्पताल/नर्सिंग होमो में कमियां पाई गई जिनके पंजीयन निरस्त की कार्यवाही की जा रही है, कुछ अस्पताल संचालको को सुधार हेतु समझाईश भी दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को हुई आयुष्मान भारत निरामयम योजना कार्यशाला में उपस्थित अस्पताल/ नर्सिंग होम संचालको ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. योगेश भरसट से कहा कि जबसे आप आये हैं तब से मरीजो के उपचार के बिलों का भुगतान लगभग समय पर हो रहा है इसके लिए हम सभी आपको धन्यवाद देते हैं, लेकिन हमारी कुछ समस्याओं का समाधान भी करें , मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.योगेश भरसट ने जो अस्पताल/ नर्सिंग होम संचालको की समस्याएं व सवाल थे उनका बारी-बारी से समस्याओं एवं सवालों के जबाब दिया और उनका समाधान भी किया, उन्होंने उपस्थित संचालको से कहा कि कहा कि आप सभी हमारे सहयोगी हैं उम्मीद करते हैं कि आगे जब भी विजिट/भ्रमण होगा आप बेहतर प्रदर्शन कर ग्वालियर का नाम रोशन करेंगे, उन्होंने सभी अस्पताल संचालको से आग्रह किया कि जब भी आपके अस्पताल में बुजुर्ग आयुष्मान के हितग्राही आयें उनका विशेष ध्यान रखा जाये उन्हें किसी तरह की समस्या न हो , हमे सेवा-भाव को भी ध्यान में रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम शीघ्र ही 3 तरह की प्रचार – प्रसार सामग्री आप सभी को उपलब्ध करायेंगे जिसे आप अस्पताल के सामने व्यवस्थित स्थान पर प्रदर्शित करें ताकि मरीज को उपचार से सम्बंधित बीमारी एवं उपचार से सम्बंधित जानकारी मिल सके।
उक्त कार्यशाला में स्वागत भाषण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने दिया एवं मंच का संचालन व आभार डॉ.दीपाली माथुर ने किया, इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.योगेश भरसट के अलावा, क्षेत्रीय संचालक ग्वालियर संभाग डॉ.नीलम सक्सेना, गजराराजा मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ.आर.के.एस. धाकड़, राज्य स्तर से आये टीम के सभी सदस्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं आयुष्मान भारत निरामयम योजना में पंजीकृत सभी अस्पताल/ नर्सिंग होम संचालक उपस्थित थे