ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता ने आज प्रतिनिधि मण्डल के साथ ग्वालियर थाने के नगर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग से मुलाकात की ओर विगत दिवस उपनगर ग्वालियर के दुकानदारों के साथ माननीय उच्च न्यायालय मुम्बई के आदेश की गलत व्याख्या कर स्थानीय पुलिस को गुमराह कर जो जबरदस्ती व लूट जैसा व्यवहार किया गया उसका प्रतिकार किया। उल्लेखनीय है कि कल दिनांक 1मई को माननीय उच्च न्यायालय मुम्बई के आदेश के पालन में असि. रिसीवर द्वारा कार्यवाही के क्रियान्वयन को कैट द्वारा अवैध एवं दूषित बताया गया है जिसमें पुलिस को गुमराह कर दुकानदारों का जबरन माल उठा लिया। जिन प्रतिष्ठानों पर असि.रिसीवर द्वारा कार्यवाही की गई है उक्त प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही करने का उन्हें किसी प्रकार का कोई अधिकार नहीं था। जब आसपास के व्यापारी एकत्रित हुये और इसकी सूचना कैट को प्राप्त हुई तो सभी लोगों ने थाने पहुचकर उनसे परिचय मांगा तो असि.रिसीवर द्वारा कभी अपने आपको भारत सरकार का तो कभी डीआरआई का तो कभी हाईकोर्ट के प्रतिनिधि के रूप में परिचय देने लगे। उन्होंने कई बार मांगने के पश्चात भी अपना परिचय पत्र नहीं दिखाया उक्त असि.रिसीवर अपने साथ वाउंसर और अन्य असंबंधित लोगों को साथ लेकर दुकान पर पहुंचे थे।
आज कैट के प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, कैट अभिभाषक विंग के संयोजक क्रान्ति मिलिंद जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता ,अशोक अग्रवाल रवि अग्रवाल आदि के साथ थाना प्रभारी से मिलने पहुंचे और समग्र कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की।इस पर प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि भविष्य में यदि इस प्रकार की कोई कार्यवाही की जाती है तो उसमें जबरन लूटपाट या झगडेकी नौबत न आये व विधि द्वारा स्थापित नियमानुसार कार्यवाही हो। इस संबंध में कैट की टीम शीघ्र ही लीगल एडवाइज लेकर व्यापारियों के लिये जागरूकता अभियान चलायेगा और किसी व्यापारी को भविष्य में ऐसी परिस्थितियों का सामना ना करना पडे इसके लिये समझाइश दी जायेगी
कैट ने व्यापारियों के साथ हो रही जबरदस्ती के विरूद्ध ग्वालियर थाने में भेंट की
