डबरा (मनोज जैन नायक) जैन विश्व संगठन द्वारा आयोजित दिल्ली से 23 मार्च 2025 को आरंभ होकर 22वें जैन तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान के मोक्षकल्याणक के अवसर पर 2 जुलाई को नेमि मोक्षस्थल ऊर्जयंत गिरनार पहुंचने वाली नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा का डबरा में भव्य मंगल प्रवेश हुआ ।
सेंट मेरी स्कूल से धर्म पद यात्रा का शुभारंभ होकर लगभग 5 किमी चलकर डबरा के मुख्य बाजारों से होते हुए धर्म पद यात्रा श्री महावीर जैन मंदिर जी में विशाल जन समूह के साथ पहुंची। यात्रा में सभी लोग भगवान महावीर के अमर संदेश जियो और जीने दो, जीवों पर दया करो, चलो चलो गिरनार चलो और भगवान नेमीनाथ के जयकारे लगा रहे थे।
जैन मंदिर जी में पद यात्रा के पहुंचने पर अहिंसा रथ पर विराजमान श्री नेमिनाथ भगवान की प्रतिमा का अभिषेक, शांतिधारा और पूजन किया गया तत्पश्चात मंदिर जी प्रांगण में धर्म सभा का आयोजन किया गया।
धर्म सभा को विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और धर्म पद यात्रा का नेतृत्व कर रहे श्री संजय जैन, पद यात्रा के कॉर्डिनेटर श्री अंचल जैन, ललितपुर और मंदिर प्रबंधक समितियों और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों और समाज के गणमान्यों ने संबोधित किया।
धर्म सभा में नेमीनाथ भगवान के मोक्षकल्याणक दिवस पर 2 जुलाई 2025 को नेमि मोक्षस्थल गिरनार जी जिला जूनागढ़ गुजरात वंदना करने के लिए बस ले जाने प्रस्तावित किया गया और सभी ने धर्म पद यात्रा की अनुमोदना करते हुए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।सकल जैन समाज डबरा की महिलाएँ पुरुष बच्चे पदयात्रा में शामिल हुए एव धर्म ध्वज लेकर एक तरफ महिलाएँ एक तरफ पुरुष धर्म ध्वज को पकड़ कर पदयात्रा में चलते हुए नज़र आये । श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जैन, मंत्री विजय जैन, मनोज जैन एकान्त, रितेश जैन राजू कपडे वाले, प्रेमचंद जैन एसबीआई, कोमल चंद चौधरी ने विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष संजय जैन, आंचल जैन का स्वागत सम्मान श्रीफल एव शॉल से किया । गिरनार यात्रा में सकल जैन समाज ने भरपुर योगदान दिया एव उत्साह पूर्वक सम्मिलित हुए ।
ज़ैन मिलन स्वतंत्र डबरा ने धर्म सभा के पश्चात सभी लोगों को गन्ने के रस का वितरित कर सभी को अक्षय तृतीया पर्व की एक दूसरे को बधाईयां दी । दिगंबर जैन सोशल ग्रुप, जैन मिलन, जैन मिलन महिला डबरा, जैन मिलन आदर्श डबरा, बहुमंडल, चंद्र प्रभु महिला मंडल आदि सभी सहयोगी संस्थाओं ने पदयात्रा में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया