जैन मिलन एवं जैन मिलन महिला पार्श्वनाथ चेतकपुरी का संयुक्त शपथ ग्रहण एवम सम्मान समारोह होटल शेरे पंजाब, ग्वालियर में संपन्न हुआ । भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन महेंद्र कुमार जैन समारोह गौरव के रूप में एवं राष्ट्रीय प्रचार प्रसार अध्यक्ष राजेश जैन बंटी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीला टोंग्या और रोबिन जैन सी.एस. पी. ग्वालियर अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्पणा पाटिल पार्षद एवं ललित जैन भारती मीडिया प्रभारी व पारस जैन सकल महा पंचायत अध्यक्ष एवं सोशल ग्रुप ग्वालियर संस्थापक अध्यक्ष अनुपम चौधरी एवं उनकी टीम उपस्थित थी। दोनों शाखाओं को क्षेत्र क्रमांक 2 के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन एवं क्षेत्रीय मंत्री कमलेश जी ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम का प्रारंभ चित्र अनावरण राजेश जैन, सरिता जी ने तथा दीप प्रज्वलन मनोरमा जैन ने करके कार्यक्रम को प्रारंभ किया मंगलाचरण की प्रस्तुति कुमारी मुक्ति ने किया ।
स्वागत भाषण वीर पी.सी. जैन संस्थापक अध्यक्ष ने दिया । महिला एवं पुरुष शाखाओ के दोनों अध्यक्षों ने अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट एवं योगदान देने वाले पदाधिकारीयों को अवार्ड एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शपथ ग्रहण के बाद शाखा के दोनों नवीन अध्यक्षों ने वीर राजीव जैन एवं वीरांगना शिल्पा जैन ने अपनी अपनी आगामी योजनायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। वीरांगना शिल्पा जैन ने एक निर्धन बच्ची की एक साल की फीस दान करने की घोषणा की। वीर राजीव जी ने अपनी आगामी योजनाओं के लिए बताया कि वह शीघ्र ही जैन मंदिर के पार्क का जीणोद्धार एवं सौर्न्द्रीयकरण करायेंगे। और एक मेडिकल बैंक जिसमें के सभी प्रकार के उपकरण अपाहिज़ों के लिए सहायता हेतु उपलब्ध कराएंगे ।और भी उन्होंने मेडीकल संबंधी और शिक्षा संबंधी कार्यों को कराने हेतु आस्वासन दिया। पुरुष शाखा के परम संरक्षक एस.के जैन जिनेंद्र जैन सुशील जैन तथा संस्थापक अध्यक्ष पी.सी.जैन तथा कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अशोक जैन उपस्थित धे। कार्यक्रम का मंच संचालन श्वेता जैन एवं तृप्ति जैन ने किया जैन मिलन की टीम ने ली शपथ अध्यक्ष राजीव जैन,सचिव विजय जैन,कोषाध्यक्ष अभिनंदन जैन, उपाध्यक्ष 1 सौरभ जैन उपाध्यक्ष 2 आशीष जैन संगठन मंत्री आदित्य जैन सह सचिव अनुभव जैन सह कोषाध्यक्ष डॉक्टर मोहित जैन एवं प्रचार मंत्री मुकेश जैन ने शपथ ली जैन मिलन महिला टीम में अध्यक्ष शिल्पा जैन सचिव बीना जैन कोषाध्यक्ष मुनमुन जैन उपाध्यक्ष 1 तृप्ति जैन उपाध्यक्ष 2 रीना जैन उपाध्यक्ष 3 शशि जैन सह सचिव नीतू जैन ने शपथ ली