दिल्ली । राष्ट्रीय अहिंसा प्रभावना समूह व्दारा वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक त्रयोदशी महोत्सव, आचार्यश्री ज्ञान सागर जी महाराज दीक्षा दिवस एवं वृहद जन सम्मेलन 27 अप्रैल रविवार 2025 को आचार्य ज्ञान सागर महाराज की प्रथम दीक्षित शिष्या गणिनी आर्यिकाश्री 105 अंतशमति माताजी के सानिध्य में लाल मंदिर अंतर्गत प्राचीन श्रीअग्रवाल दिगम्बर जैन पंचायत रजि.दिल्ली में प्रात:9:30 बजे आयोजित किया गया ।जिसमें चक्रेश जैन अध्यक्ष जैन समाज दिल्ली और आचार्य ज्ञान सागर अवार्ड प्राप्तकर्ता डॉ ललिता जैन जोगण मुंबई मुख्य रूप से उपस्थित सम्मिनित किया। सीए सीएस सम्मेलन के अध्यक्ष अजय जैन सीए सीएस नोएडा, एडवोकेट सम्मेलन के अध्यक्ष सुशील जैन एडवोकेट, डॉक्टर सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ डीसी जैन ग्रीन पार्क, इंजीनियर सम्मेलन के अध्यक्ष इंजीनियर भूपेन्द्र जैन ग्रीन पार्क ,बैंकर्स सम्मेलन के अध्यक्ष जे के जैन वैसाली, पेरेंट्स काउंसलिंग रितेश जैन करियर काउंसलर के मुख्य निर्देशन में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पी.के.दशोरा वाइस चांसलर मंगलायतन यूनिवर्सिटी अलीगढ़
ने कहा कि अहिंसा प्रभावना समूह द्वारा भगवान महावीर एवं भगवान महावीर के वर्तमान स्वरूप आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज के दीक्षा दिवस के उपलक्ष में बृहद जैन सम्मेलन अपने आप में ही एक ऐसा नाम है जिसमें डॉक्टर इंजीनियर बैंकर्स और एडवोकेट के साथ-साथ अन्य प्रोफेशनल्स को भी एक साथ जोड़ने में आचार्य ज्ञान सागर जी महाराज ने महती भूमिका निभाई। वर्तमान में देखा जाए जिस तरह से संपूर्ण विश्व में हिंसा का माहौल बना हुआ है। वर्तमान को वर्तमान की बहुत आवश्यकता है।
युवा गौरव कुमारी गरिमा जैन यूपीएससी एस्पायरेंट रैंक 118 भव्य स्वागत श्री सजल जैन महक परिवार व्दारा किया गया।
गरिमा जैन ने बताया कि आज की इस मार्केटिंग की दुनिया में हम सभी को इस मार्केटिंग से और सोशल मीडिया से दूर हटकर अपने खुले विचारों का समर्थन कर अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। आज आवश्यकता है कि हम सभी को सोशल मीडिया और मार्केटिंग से बचकर अपनी मेहनत के दम पर यूपीएससी में काफी अच्छी रैंक ला सकते हैं। मैंने जीटो से तैयारी की और वहां के अफसर के अंतर्गत रहकर मैंने यह सफलता प्राप्त की है मैं इस सफलता का श्रेय अपने परिवार मेरी मां मेरे पापा और मेरा भाई है जिन्होंने हर दम मेरा साथ निभाया।
जैन समाज के चमकते सितारे हर्ष जैन नीति आयोग ,हर्षिता जैन होम मिनिस्ट्री फाइनेंस ,रिया जैन स्टेनो जल बोर्ड ,आशी जैन फाइनेंस होम मिनिस्ट्री, सिद्धार्थ जैन मैनेजर फ़ूड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया , अरिहंत जैन मिनिस्ट्री ऑफ फिशरिशिज एनिमल हसबेंडरी एंड डेरिंग, हरसिल जैन मिनिस्ट्री आयुष दिल्ली को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी श्री पवन जी जैन एयर फ्लो अवार्ड समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था जैसवाल जैन युवाजन दिल्ली एवं श्री शांतिनाथ सेवा संघ दिल्ली को दिया गया।
सम्मेलन में अतिथि’ लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ रवि जैन आगरा , प्रो.सिद्धार्थ जैन मंगलायतन यूनिवर्सिटी,प्रो.मयंक जैन मंगलायतन यूनिवर्सिटी, डॉ इंदु जैन राष्ट्र गौरव , अध्यक्षता डॉ डीसी जैन ग्रीन पार्क दिल्ली, स्वागताध्यक्ष सजल जैन महक , पुनीत जैन लाल मंदिर , मुख्य संयोजक श्रीमती कविता जैन, मनोज जैन शशि, अजय जैन ,अंकित जैन, संयोजक राकेश जैन ,डॉ.चक्रेश जैन ,श्रीमती शालिनी जैन, श्री अजय जैन अजिया, सहसंयोजक श्रीमती नीतू जैन, श्रीमती ललिता जैन, श्रीमती डिम्पल जैन, मंच संचालन डॉ नीरजा जैन , रीतेश जैन कैरियर काउन्सलर, प्रचार प्रसार संयोजक अजय जैन पत्रकार, मनोज जैन नायक, सौरभ जैन अंबाह, पंकज जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही।जिसमें आयोजक अंहिसा प्रभावना जन सेवा ट्रस्ट दिल्ली, अंहिसा प्रभावना समूह दिल्ली,
राष्ट्रीय अंहिसा प्रभावना महिला प्रकोष्ठ भारत, निवेदक प्राचीन श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन पंचायत चांदनी चौक दिल्ली का रहा