Headlines

कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में 135 लोगों की समस्याओं की हुई सुनवाई

ग्वालियर 22 अप्रैल 2025/ मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जन-सुनवाई में 135 लोगों की समस्यायें सुनी गईं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जन-सुनवाई में पहुँचे लोगों को सम्मानपूर्वक अपने कक्ष में बिठाया और एक-एक कर सभी की समस्यायें सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर बात की और समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार व संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भी जन-सुनवाई कक्ष में लोगों की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।
जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 135 आवेदनों में से 78 दर्ज किए गए। शेष 57 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिये दिए गए। सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जन-सुनवाई में राजस्व, नगर निगम, बिजली इत्यादि से संबंधित समस्यायें प्राप्त हुईं। जमीन संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश सभी एसडीएम को दिए गए।जनसुनवाई में मदद की आस में पहुँचे जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी कराया

Please follow and like us:
Pin Share