Headlines

शिक्षण शिवरों के माध्यम से बच्चों को संस्कारित किया जाएगा, मुरैना में 25 मई से 01 जून तक लगेगें शिविर

मुरैना (मनोज जैन नायक) ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों को संस्कारित करने के उद्देश्य से धार्मिक संस्कार शिक्षण शिवरों का आयोजन 25 मई से 01 जून तक किया जा रहा है ।
शिक्षण शिविरों के स्थानीय प्रभारी प्राचार्य वीरेंद्र जैन बाबा मुरैना द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार इन शिविरों के माध्यम से बुजुर्ग, युवा, बच्चों को धार्मिक शिक्षा प्रदान की जाती है। साथ ही उन्हें अपनी संस्कृति से परिचित कराया जाता है। ग्रीष्मकालीन शिक्षण शिवरों में सभीजन अपनी संस्कृति से परिचित तो होते ही हैं, साथ ही उनमें नवीन संस्कारों की उत्पत्ति भी होती है ।
शिक्षण शिविरों के क्षेत्रीय प्रभारी विद्वत नवनीत जैन शास्त्री मुरैना ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा आयोजित श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविरों का वृहत् स्तर पर आयोजन आचार्य विद्यासागर महाराज के जीवन्त जीवन की फलश्रुति के रूप में विद्यागुरु उपकार महोत्सव के रूप में आयोजित किए जा रहे हैं । आचार्य समय सागर महाराज के आशीर्वाद एवं मुनिपुंगव सुधासागर महाराज की पावन प्रेरणा से इन शिविरों का आयोजन ग्वालियर चम्बल संभाग के आसपास के लगभग 70 – 80 स्थानों पर होना सुनिश्चित हुआ है।
ग्रीष्मकालीन शिक्षण शिविर आयोजन के संदर्भ में श्री पार्श्वनाथ दि.जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्राचार्य अनिल जैन, मंत्री विनोद कुमार जैन तार, चम्बल संभाग क्षेत्रीय प्रभारी विद्वत् नवनीत जैन ‘शास्त्री’ मुरैना, स्थानीय शिविर प्रभारी प्राचार्य वीरेन्द्र जैन बाबा, मुख्य संयोजक राजकुमार कुमार जैन वरैया, संयोजक अजय कुमार जैन गोसपुर, सुरेशचन्द्र जैन, अनिल जैन नायक गढ़ी, अनिरुद्ध कुमार जैन, अरविन्द जैन बिल्लू (पान वाले), शशांक जैन, मुकेश जैन नंदपुरा, जयचन्द्र जैन नंदपुरा, सतेन्द्र जैन गोपालपुरा, धर्मेन्द्र जैन, राकेश जैन शास्त्री ने शिविर संबंधी व्यवस्थाओं एवं नियमावली पर गहन विचार विमर्श किया। सर्व सम्मति से तय हुआ कि मुरैना नगर में बड़ा जैन मंदिर एवं जैन संस्कृत विद्यालय में 25 मई से 01 जून तक शिक्षण शिवरों का आयोजन किया जाएगा ।
ग्रीष्मकालीन शिविर भिण्ड जिले में 11मई से 18मई, ग्वालियर संभाग में 18 मई से 25 मई , मुरैना संभाग में 25 मई से 01 जून 2025 तक आयोजित किए जायेंगे । शिविर मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर चम्बल संभाग के आसपास के समस्त स्थानों में लगाए जाएंगे

Please follow and like us:
Pin Share