भिंड – मंगलवार 22 अप्रैल 2025
22वें जैन तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान मोक्षस्थल गिरनार के लिए दिल्ली से आरंभ हुई धर्म पद यात्रा के नगर आगमन पर जैन समाज के लोगों ने ऐतिहासिक और भव्य स्वागत करते हुए भव्य आगवानी की यात्रा में शामिल श्रद्धालु राष्ट्रीय एकता, सद्भावना और अहिंसा का संदेश दे रहे थे
यात्रा में 108 फीट लंबे राष्ट्रीय ध्वज एवं 1008 फिट लंबे पचरंगा जैन ध्वज के साथ जैन तीर्थों के संरक्षण लिखे स्लोगन की तख्तियां हाथ में लिए, जय गिरिनार के जयघोष के साथ हर्ष पूर्वक निकाली गयी,
गिरनार धर्म पद यात्रा का उद्देश्य जन जन तक पहुंचाया, पद यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए यात्रा
ऋषभ सत्संग भवन पहुंची जहाँ पहुंचकर धर्मसभा मे परिवर्तित हो गई
विश्व जैन संगठन भिंड के सभी पदाधिकारियों एवं समूचे जैन समाज ने विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन समेत उनकी पूरी टीम का पगड़ी पहनाकर दुपट्टा पहनाकर प्रतीक चिन्ह दे भव्य स्वागत सत्कार किया। भव्य रथ में सवार नेमिनाथ भगवान के जिनबिम्ब की जैन अनुयाई ने मंगल आरती भक्ति आराधना की गई।
जैन श्रृद्धालुओं ने रखे अपने विचार रखे
विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन कहा कि दिल्ली से गिरनार पद यात्रा करते हुऐ चल रहे है विश्व जैन संगठन का विशेष सहयोग मिल रहा है लगभग 1500 किलोमीटर की दूरी चलकर नेमिनाथ भगवान के निर्वाण महोत्सव पर 2 जुलाई को हर्षोल्लास के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया जायेगा।
भिंड जैन समाज के रविसेन जैन ने कहा- हमारे जैन तीर्थ पर आंच आयी तो ईंट से ईंट बजा देंगे। गिरनार जी की यात्रा मै चल रहे संजय जैन एवं उनकी टीम का आभार प्रकट किया।
गोलालरे जैन समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन ने यात्रा में आये समस्त समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भिंड की यात्रा की गूज नेमिनाथ भगवान के मोक्ष स्थली गिरिनार तक पहुंचेगी। सचिव राजीव जैन मुरार ने सभी को एकता परिचय देते हुए गिरिनार यात्रा के मूल उद्देश्य को सफल बनाना का आह्वान किया। भिंड जैन समाज मिडिया प्रभारी सोनल जैन ने बताया कि यह पद यात्रा समाज को जाग्रत करने का कार्य करेंगी और युवा पीड़ी को गिरिनार क्षेत्र से जुड़ने का मौका मिलेगा।
सोशल ग्रुप अध्यक्ष स्नेहलता जैन ने कहा कि 22 वें तीर्थंकर श्री नेमिनाथ भगवान ने गिरनार जी से मोक्ष को प्राप्त हुऐ है हम सभी को मोक्षकल्याणक पर गिरनार जाना चाहिए। इस दौरान भारी संख्या में जैन समाज के महिला पुरुष और बच्चे भी उपस्थित रहे
श्री नेमि गिरनार धर्म पद यात्रा की भिंड सकल जैन समाज ने की -भिंड नगर मे भव्य आगवानी
