भिण्ड, 7 अप्रैल।विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर संजीवनी रक्तदान संगठन एवं मानवता परिवार के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय के टीबी वार्ड में टीबी से पीड़ित मरीजों को पोषण किट (निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत फूड बास्केट) वितरित की गईं।इस सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. एस. यादव एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. के. शर्मा के नेतृत्व में हुआ। डॉ. यादव ने मरीजों को स्वयं पोषण किट प्रदान की और समाज के अन्य संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे भी इस पहल में सहभागी बनें।
पोषण किट में शामिल रही स्वास्थ्यवर्धक सामग्री:
सोयाबीन, दाल, चावल, भुने चने, मूंगफली के दाने, ताजे फल आदि
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
अवधेश सोनी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. किशन राजावत, डीपीसी अवनीश दैपुरिया, प्रशांत भदौरिया, के पी सिंह एवं मधुराज सिंह एवं संजीवनी रक्तदान संगठन से बबलू सिंधी, रानी जैन, सोनल जैन, प्राशु जैन, छाया जामोर, आकाश आर्य, निकिता सक्सेना आदि। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सक, अस्पताल स्टाफ ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई।
सभी ने इस प्रेरणादायक पहल की सराहना करते हुए ‘टीबी मुक्त भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निरंतर ऐसे प्रयास करते रहने का संकल्प लिया।