Headlines

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ म.प्र. के आहवान पर जिला ग्वालियर के 800 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर एवं संविदा नीति 2025 के विरेाध मे अपने कर्तव्य स्थल पर काली पटटी बांधकर काम किया।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला ने बताया कि जुलाई 2023 में तत्कालीन मुख्यमं़त्री षिवराज सिंह चैहान के द्वारा एक संविदा नीति बनायी गयी थी।
1. नियमित रिक्त पदों पर संविलियन किया जाये।
2. पूर्व से दी जा रही सुविधायें ईएल एवं मेडीकल को पृथक कर दिया गया है।
3. अनबंध प्रथा को पूरी तरह समाप्त नहीं किया गया है।
4. अप्रेजल जैसी कुप्रथा को यथावत रखा गया है।
5. एनपीएस, ग्रेज्युटी ,स्वास्थ्य बीमा एवं डीए की सुविधाओं से वंचित रखा गया है।
6. प्रशासन द्वारा नियमित पदो ंके समकक्षता का निर्धारण करते हुए ग्रेड-पे कम कर दिया गया है।
7. निष्कासित संविदा एमपीडब्ल्यू एवं सपोर्ट स्टाफ की एनएचएम में वापसी।
स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपरोक्त जायज मांगो का शीघ्र निराकरण नहीं किया जाता है तो समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी शीघ्र उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होगें, जिसकी समस्त जबाबदेही शासन प्रषासन की होगी।

Please follow and like us:
Pin Share