शिवपुरी समाचार- कुछ दिनों पूर्व ग्वालियर किला पर तोमर वंश के राजाओं द्वारा अति प्राचीन हजारों जैन प्रतिमाएँ स्थापित हैं जो कि पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है। ये सभी प्राचीन प्रतिमाएँ स्थापत्य कला की दृष्टि से भी अनमोल धरोहर हैं। यहाँ किले पर इन प्रतिमाओं के दर्शन करने के लिए देश विदेश से प्रतिदिन अनेक भक्त जन आते हैं।
लेकिन पिछले कुछ समय से यहाँ पर आने वाले कुछ पर्यटक इन प्राचीन प्रतिमाओं का बहुत ही निरादर कर रहे हैं। यहाँ पर जूते चप्पल पहन कर प्रतिमाओं पर चढ़ जाते हैं। रील बनाते हैं और जैन भगवानों के लिए अपशब्दों का भी प्रयोग करते हैं जिसके कारण जैन समाज सहित प्राचीन धरोहर को पसंद करने वाले सभी नागरिकों में बहुत रोष है।
अभी हाल ही में एक मगरौनी के एक परिवार ने इस किले का भ्रमण किया था जिसने जूते चप्पल पहनकर इन प्रतिमाओं पर बैठकर ना केवल फोटो खिंचवाये वरन प्राचीन जैन प्रतिमाओं के लिए बहुत ही घटिया शब्दों का इस्तेमाल रील में कर रहे हैं। इसलिए इस घटना से दुखी होकर जैन समाज द्वारा पूरे भारत में जगह जगह इस परिवार पर FIR दर्ज कराने के लिए जैन समाज द्वारा प्रशासन को ज्ञापन दिये जा रहे हैं।
जैन समाज द्वारा जारी विज्ञप्ति में राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ के प्रवक्ता महेन्द्र जैन भैयन ने बताया कि आज शिवपुरी कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देते समय संयोजक हरिओम जैन,छत्री मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जैन,महावीर जिनालय के महामंत्री चंद्र सैन जैन, सकल जैन समाज महापंचायत के अध्यक्ष दिनेश जैन,पुरानी शिवपुरी जिनालय के अध्यक्ष वाय के जैन,क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष एस के चौहान,संजीव बांझल पत्रकार,वात्सल्य समूह के सचिव अजय जैन, पं अशोक जैन रन्नौद,पं ऋषभ जैन,दिनेश जैन मुरैना,स्याद्वाद युवा क्लब के अध्यक्ष प्रदीप जैन, महेन्द्र जैन रावत, मुकेश जैन पत्रकार, शैलेंद्र जैन,सुरेंद्र जैन,पत्रकार आरती जैन,हिंदू महासभा के रामदास महाराज,संजय जैन,संतोष जैन,शिक्षक ऋषभ जैन,विवेक जैन एवं सनी जैन वकील,सतीश जैन,देवेंद्र जैन,भीकम चंद्र जैन,रतन जैन, शुभम जैन,अनूप जैन,प्रदीप जैन सहित जैन समाज के अनेक संगठनों के सदस्य उपिस्थत थे। ज्ञापन का वाचन प्रवक्ता महेन्द्र जैन भैयन ने किया। जिला कलेक्टर शिवपुरी की ओर से ज्ञापन अपर कलेक्टर दिनेश शुक्ला ने ग्रहण किया।सभी का आभार व्यक्त संयोजक हरिओम जैन के द्वारा किया गया।
ग्वालियर किला स्थित प्राचीन जैन प्रतिमाओं पर आपत्तिजनक कृत्य के लिये जैन समाज शिवपुरी ने दिया ज्ञापन
