Headlines

एक नाबालिग छात्रा को जबरन कार में बैठाकर भगाने का मामला सामने आया,आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर में एक नाबालिग लड़की को कार सवार दो युवकों द्वारा कथित रूप से अगुवा करने की खबर है। बताया जा रहा है कि नाबालिग को चेतकपुरी से अगुवा किया गया था और ट्रेफिक पुलिस कर्मी दावा कर रहा है कि अगुवा लड़की सकुशल बरामद किया गया है और दोनों बदमाशों को रोक्सी पुल चौराहे से पकड़कर संबंधित थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। हालांकि पुलिस के अधिकारी नाबालिग लड़की के अपहरण के दावे को सिरे से खारिज कर रहे हैं। उनका तर्क है कि कार सवार नाबालिग लड़की और दोनों लड़के आपस में दोस्त हैं। फिलहाल पुलिस नाबालिग लड़की और दोनों लड़कों से पूछताछ कर रही है।
सोमवार सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे पुलिस के वायरलेस सेट पर मैसेज चला कि दिनदहाड़े एक लड़की को चेतकपुरी से कार सवार बदमाशों ने अगुवा कर लिया है और बदमाशों की संख्या दो बताई गई है। दिनदहाड़े हुए लड़की के अपहरण की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन – फानन में शहर की नाकाबंदी करा दी गई। हर चौक चौराहे पर कार सवार लोगों को रोककर चेकिंग की जाने लगी। बताया गया था कि कार सवार बदमाश लड़की को लेकर महल गेट की ओर भागे हैं। इसी बीच खबर आई कि कार सवार बदमाशों को रोक्सी पुल चौराहे तैनात ट्रेफिक पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया है। साथ ही लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। यहां तैनात ट्रेफिक पुलिस के जवानों ने कार सहित दोनों बदमाशों और अगुवा लड़की को माधोगंज थाना पुलिस को सौंप दिया है। रॉक्सी पुल रोड पर तैनात ट्रेफिक जवान वकील सिंह मावई का दावा है कि वायरलेस सेट पर मिले मैसेज के बाद सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सफेद रंग की कार आती देख उसे रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने बैरिकेटिंग तोड़कर भागने की कोशिश की। लेकिन ट्रेफिक पुलिस के जवानों की सतर्कता के चलते कार सवार दोनों बदमाशों को पकड़ लिया गया और लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया। इसके बाद ट्रेफिक जवानों ने माधोगंज थाना पुलिस को बुलाकर कार सहित दोनों बदमाशों और लड़की को सौंप दिया। वहीं एडिशन एसपी कृष्ण लालचंदानी ने ट्रेफिक पुलिस के जवान वकील सिंह मावई के दावे को खारिज करते हुए बताया है कि लड़की नाबालिग है और उसको अगुवा नहीं किया गया था। कार सवार दोनों युवक लड़की के दोस्त हैं। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। ऐसे में ट्रेफिक पुलिस के जवान और एडिशनल एसपी के विरोधाभासी बयानों से अभी तक घटना की असल तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि पकड़े गए दोनों युवकों से गहन पूछताछ के बाद और नाबालिग लड़की के बयानों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना की असल वजह से पर्दा उठ सकेगा।

Please follow and like us:
Pin Share