Headlines

ग्वालियर मे ईद-उल–फितर साम्प्रदायिक सदभाव से मनाया गया,लोगों ने गले मिलकर दी मुबारकबाद

पूरे देश की तरह ग्वालियर मे भी ईद-उल–फितर साम्प्रदायिक सदभाव से मनाया गया।इस दौरान शहर और ग्रामीण इलाको मे स्थित ईदगाह एंव प्रमुख मस्जिदों पर ईद-उल–फितर की विशेष नमाज अदा की गई।खास कर शहर के जामा मस्जिद मुरार ,,शाही जामा मस्जिद चोका बाजार ग्वालियर,ईदगाह मुरार,, मस्जिद उस्मानिय मस्जिद गेंडेवाली सडक, मस्जिद नौगजा रोड लश्कर, ,मस्जिद सिकंदर कम्पू,नूर मस्जिद घोसीपुरा ,,मस्जिद अरब साहब कुम्हरपुरा,मस्जिद शमशेर खां भैया,सहित मोती मस्जिद पर ईद-उल जुहाकी विशेष नमाज अदा की गई।एक ओर जहां मुस्लिम भाई नवाज अदा कर रहे थे वही अन्य धर्म के लोग. और राजनेता मस्जिद के बाहर खडे होकर उनका इंतजार कर रहे थे और जैसे ही नवाज खत्म हुई सभी लोगो को लगे लगाकर ईद की शुभकामनाए दी गई।ईद के दौरान प्रशासन और पुलिस ने भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए थे साथ ही शहर के कई इलाको के यातायात व्यवस्था मे भी परिवर्तन किया गया ताकी नवाजियो को किसी तरह से कोई परेशानी का सामना न करना पडे ।इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने कहा कि नवाज के दौरान खुदा से देश मे शांती सदभावना, के साथ साथ देश की तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगी. इस मौके पर ईद की बढ़िया के साथ-साथ नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी गई

Please follow and like us:
Pin Share