Headlines

कार्तिक मास के महत्व

लिखित है वेदों पुराणों में।
विदित है संस्कृति संस्कारों से।
कार्तिक मास का विशेष महत्व,
पूर्ण निष्ठा भक्ति से मिले मोक्ष।।
आरोग्य, शांति प्रदान करने वाला ।
यथेष्ट दुःख ,पीड़ा,पाप हरने  वाला।
नारायण भक्ति का सर्वोत्तम मास,
अग्निष्टोम यज्ञ सामान फल देने वाला ।
प्रातः भानु उदय से पहले ।
नित्य कर्म से निवृत हो करके।
जो करे वृंदा, अमृता का पूजन,
सुख, समृद्धि उसके घर बरसे ।।
दीपदान की महिमा न्यारी।
नदी, स्नान अधिक लाभकारी।
दान, पुण्य, पूजा इस मास के ,
हर लेते सबकी विपदा भारी।।
काजल मिश्रा ” कृति “
गोंडा ( उत्तर प्रदेश )
Please follow and like us:
Pin Share