नगरपालिका चेयरमैन व ईओ ने कूड़ा एकत्र करने वाली गाड़ियों को किया रवाना

इटावा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका परिषद इटावा द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को लेकर नगर पालिका परिषद इटावा की चेयरमैन ज्योति गुप्ता एवं अधिशाषी अधिकारी संतोष मिश्रा ने सयुक्त रूप से उमरैन एमआरएफ सेंटर से गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई।
उक्त गाडियां नगर पालिका परिषद इटावा के मढैया शिवनारायन, पक्का बाग, लालपुरा, करनपुरा, गाड़ीपुरा, पथवरिया, गान्धीनगर, सुन्दरपुर, कटरा सहाब खाँ, कटरा शमशेर खाँ वार्डो में घर-घर जाकर गीला और सूखा सेग्रीगेट कचरा एकत्र कर उमरैन एमआरएफ सेंटर पर ले जाएगी जहां कचरे को अलग- अलग करा जायेगा।।नगर पालिका परिषद इटावा की ज्योति गुप्ता ने आम जनता से अपील की घर के रसोई से निकला गीला कूड़ा और घर की साफ सफाई से निकला सूखा कूड़ा नगर पालिका के कर्मचारियों को अलग अलग ही दें। नगर पालिका परिषद इटावा अधिशाषी अधिकारी सतोष मिश्रा ने बताया डोर टू डोर कूड़ें को लेने के लिए सभी वार्डो में गाडियों को भेजा रहा है उसी क्रम में कचरे को लेने के लिए नयी गड़ियों और बढ़ायी गयी है। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के डीपीएम सुनील कुमार ने कहा आगामी स्वच्छ सर्वेच्छण 2025 – 26 का क्षेत्र अंकेक्षण लगभग दो महीने के बाद आरभ्य हो जायेगा जिसकी शुरुआत हम अभी से प्रारभ्भ करने जा रहे है, इटावा की निकाय पूर्व में ओडीएफ प्लस घोषित है, स्वच्छ सर्वेच्छण 2024 में हमने जिन – जिन कम्पोनट्स में कम अंक प्राप्त किए थे हमें उनको सुधारना है। एवं इस वर्ष हमें अच्छे अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी प्राप्त करने पर पूरा जोर देना है। इस मौके पर मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नथ्थी लाल कुशवाह, स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के ब्राण्ड एम्बेसडर डॉ. हरीशंकर पटेल एवं वार्डो के सभासद भी मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share